Cyber Fraud: पेटीएम को ही लगा दिया 2 करोड़ का चूना

दिल्ली NCR
Spread the love

नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया

बड़ी ख़बर फरीदाबाद(Faridabad) से आ रही है। जहां तकनीकी खामी का फायदा उठाकर एक युवक ने ई वॉलेट और ऑनलाइन पेमेंट एप पेटीएम(Paytm) को करीब दो करोड़ रुपयों का चूना लगा दिया। पेटीएम को ये जानकारी क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 ने दी जिसके बाद कंपनी में हड़कंप मच गया। और फौरन गलती ठीक कर ली गई।

ये भी पढ़ें: Supertech1:10 मिनट में गंवाए 1 लाख़,’जामताड़ा’ के साइबर फ्रॉड की कहानी

जानिए कैसे लगाया चूना ?

पेटीएम अपने प्लेटफार्म से क्रेडिट कार्ड भुगतान की सुविधा भी कस्टमर्स को प्रोवाइड करता है। जब कोई व्यक्ति बिल भुगतान करता है तो पेटीएम से अमाउंट तुरंत क्रेडिट कार्ड में चली जाती है। और ग्राहकों के जो अमाउंट चुकाया होता है,वे कुछ देर पेटीएम के प्लेटफार्म में ही रहती है। कुल पांच मिनट लगते हैं फिर मैसेज आता है पेमेंट सक्सेसफुल होने में

ये भी पढ़ें: Ghaziabad: इस बैंक के Cusomer Care ने कस्टमर के 5 लाख उड़ा लिए!

कुछ तकनीकी फॉल्ट होने के चलते चार घंटे के बाद भी पेमेंट सक्सेसफुल के बजाय पेमेंट कैंसल करने का ऑप्शन आता था। पेमेंट को कैंसल करने पर ग्राहक के द्वारा भुगतान की गई अमाउंट वापस खाते में आ जाती थी। वहीं, इसके क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान पहले से ही हो चुका होता था।

ऐसे में आरोपी लड़के ने कुल 200 बार पेमेंट कैंसल करने के विकल्प का इस्तेमाल कर तीन माह में पेटीएम से करीब पौने दो करोड़ रुपए को उड़ा दिए। जबतक क्राइम ब्रांच ने इसके बारे में पेटीएम को सूचित नहीं किया, तब तक पेटीएम को इसके बारे में पता नहीं चला।

फरीदाबाद के सेक्टर-31 थाने में पूरे मामले को लेकर मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। मुकदमा पेटीएम की फादर कंपनी वन97 कम्यूनिकेशन लिमिटेड की तरफ से नियुक्त प्रतिनिधि अमित कुमार सिंह की शिकायत पर दर्ज हुआ है।

READ: Noida news-Greater Noida News-khabrimedia-latest local news-latest noida news-latest greater noida news,khabrimedia, Latest News Top news-Latest Noida news-latest News-Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi