कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
गोपालगंज के हथुआ दरबार के राजा मृगेंद्र प्रताप शाही के पाटीदार और चचेरे भाई जितेंद्र प्रताप शाही के मौत की गुत्थी धीरे धीरे खुलने लगी है। गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात के अनुसार जितेंद्र शाही ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की थी जिसका खुलासा घटना स्थल से मिले सुसाइड नोट से हुआ है।
ये भी पढ़ें: केदारनाथ के रहस्यमयी शिवलिंग का वीडियो
सुसाइड नोट में यह भी आरोप लगाया गया है कि उनके पाटीदार और रिश्तेदारों के द्वारा झांसे में रखकर जितेंद्र प्रताप शाही से सादे कागज पर हस्ताक्षर करवाए गए हैं। जिसकी वजह से वह कई दिनों से तनाव में थे और इसी वजह से ही उन्होंने सुसाइड किया।
गौरतलब है कि रविवार की दोपहर को हथुआ के राजा मृगेंद्र प्रताप शाही के पाटीदार और चचेरे भाई जितेंद्र प्रताप शाही का शव उनके कमरे में मिला था,शव के पास से एक हथियार भी बरामद हुआ था।
हालांकि सुसाइड नोट मिलने के बाद भी एसपी स्वर्ण प्रभात ने SIT का घटना किया है जो मौत के मामले की जांच सुसाइड और हत्या दोनों के रूप में कर रही है।जांच के लिए पटना से फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और मुज़फ़्फ़रपुर से एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया था।