15 अगस्त से माखनलाल भोपाल में नई क्रांति ‘कर्मवीर’

एजुकेशन मध्यप्रदेश
Spread the love

Jyoti Shinde,Editor,khabrimedia.com

देश के अग्रणी पत्रकारिता संस्थानों में से एक माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय एक नई शुरुआत करना जा रहा है। आने वाले 15 अगस्त से कम्युनिटी रेडियो की शुरुआत हो जाएगी। इसके लिए विश्वविद्यालय को फ्रीक्वेंसी का भी आवंटन हो गया है। विश्वविद्यालय में नई शिक्षा नीति के तहत कई नए पाठ्यक्रम शुरू हो चुके हैं। आने वाले सत्र में विश्वविद्यालय भारतीय भाषाओं में भी पत्रकारिता के पाठ्यक्रम शुरू करने जा रहा है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) केजी सुरेश ने शिक्षा के क्षेत्र में नई क्रांति बताया है।

ये भी पढ़ें: खुशख़बरी..माखनलाल यूनिवर्सिटी में कम्युनिटी रेडियो ट्रांसमिशन की स्थापना

कुलपति केजी सुरेश के मुताबिक हमने पाठ्यक्रम भी बढ़ा दिए हैं, राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत हमने कुल 10 नए पाठ्यक्रम शुरू किए हैं जो चार वर्षीय हैं। इस नीति के तहत ही हमने भाषा को बहुत महत्व दिया है। इसके तहत भारतीय भाषा विभाग की स्थापना की गई है। पहली बार हिंदी भाषा का कोर्स शुरू किया है। नीति के तहत वोकेशनल शिक्षा को महत्व देते हुए सिनेमा अध्ययन विभाग की स्थापना की गई है। 


15 अगस्त से हम सामुदायिक रेडियो ‘कर्मवीर’ शुरू कर रहे हैं। यह सामुदायिक रेडियो न केवल विश्वविद्याल के छात्रों के लिए होगा बल्कि, विश्वविद्यालय के आसपास के गांवों को भी इससे लाभ मिलेगा। छात्रों को ग्रामीण पत्रकारिता करने का अनुभव मिलेगा। इसके साथ ही विश्वविद्यालय ड्रोन पत्रिकारिता पर प्रशिक्षण शुरू करने की तैयारी में है। 

भारतीय ज्ञान परंपरा को दिया जा रहा महत्व
कुलपति ने कहा कि जितने पीएचडी कोर्स हैं उनमें भारतीय ज्ञान परंपरा को महत्व दिया है। हमनें पीएचडी कोर्स में भारतीय ज्ञान परंपरा को जोड़ने को आवश्यक कर दिया है। हमने चार वर्षीय स्नातक डिग्री कोर्स को इस तरह से बनाया गया है कि यदि विद्यार्थी एक साल में छोड़ना चाहे तो उसे सर्टिफिकेट मिले। दो साल बाद डिप्लोमा, तीन साल बाद डिग्री और चार साल बाद डिग्री लेने वाला छात्र रिसर्च की योग्यता ले सकता है। यदि इसके बाद वह मास्टर्स प्रोग्राम करता है तो वह एक साल का ही होगा। हालांकि, बीते दो साल से हम इसे चाल रहे हैं। अब तक किसीविद्यार्थी कोर्स बीच में नहीं छोड़ा है।(सौ. अमर उजाला) 

READ: Makhanlal Bhopal-MCU-Career in education-career in Journalism-Hindi News-Education news-Career news in hindi- khabrimedia