1960 में जीप(Jeep) की कीमत सुनकर चौंक जाएंगे आप

बिजनेस
Spread the love

मशहूर कारोबारी और महिंद्रा एंड महिंद्रा(Mahindra and Mahindra) के चेयरपर्सन आनंद महिंद्रा(Anand Mahindra) ने पुराने दिनों की जीप गाड़ी(Jeep Car) की तस्वीर साझा की है। आनंद महिंद्रा ने जो विज्ञापन शेयर की है उसमें लिखा है

“Jeep….कीमत घटी. महिंद्रा एंड महिंद्रा को WILLYS Model CJ 3B JEEP के दाम में तत्काल प्रभाव से… 200 रुपये की कमी का ऐलान करते हुए खुशी हो रही है। नई कीमतः 12,421 रुपये/- (बॉम्बे में सभी टैक्स और एक्साइज ड्युटी को छोड़कर एक्स-फैक्ट्री कीमत)”

आनंद महिंद्रा ने दशकों पुराने जीप के विज्ञापन को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘वो शानदार पुराने दिन, जब कीमतें सही दिशा में जा रही थीं।’

A good friend, whose family has been distributing our vehicles for decades fished this out from their archives. Aaah the good old days…when prices headed in the right direction! 

— anand mahindra (@anandmahindra

यह विज्ञापन साल 1960 का है। जिसमें जीप की कीमत महज 12 हजार 241 रुपए दिखाई गई है। यह जीप की कीमतों में कमी की जानकारी देने वाला विज्ञापन था। इसके अनुसार कंपनी के ‘विलिस मॉडल सीजे 3बी जीप’ की कीमत में 200 रुपये की कटौती की गई थी।   

जीप सीजे-3बी का प्रोडक्शन 15 साल तक (साल 1949 से साल 1964 तक) हुआ था। साल 1968 तक इस मॉडल की एक लाख 55 हजार जीप बिक चुकी थीं। मौजूदा दौर में कार प्रेमियों में जीप को लेकर जबर्दस्त क्रेज देखा जा रहा है।

Read: Anand Mahindra, Jeep car price reveal, 1960 Jeep Price, khabrimedia, Latest News Update, Auto News, Jeep News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *