वंदना सैनी ने राजस्थान पत्रिका(Rajasthan Patrika) के डिजिटल विंग में अपनी नई शुरुआत की है। वंदना यहां एंटरटेनमेंट एडिटर(Entertainment Editor) बनाई गई हैं। इसके पहले वंदना हिंदुस्तान की वेबसाइट स्मार्ट हिंदुस्तान(Smart Hindustan) में बतौर फ्रीलांसर काम कर रही थीं।
2015 में मीडिया करियर की शुरुआत करने वाली वंदना ने पहले न्यूज चैनल, चैनल वन(Channel one) और फिर इंडिया न्यूज(India News) में इंटर्नशिप की। वंदना की पहली नौकरी गुड़गांव से शुरु हो रहे चैनल ओके इंडिया(OK India) के डिजिटल डेस्क पर लगी। 2017 में वंदना बतौर एंकर/प्रोड्यूसर(Anchor/Producer) लाइव 24(Live 24) से जुड़ीं। करीब यहां एक साल काम करने के बाद वंदना न्यूज एटो(News ATO) से जुड़ गईं। फिर वंदना इंडिया न्यूज(India News) में एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा बनीं। हालांकि कोरोना की वजह से वंदना को यहां से नौकरी छोड़नी पड़ी। वंदना ने SRBPost.com में भी काम किया। कुछ ही दिनों में वंदना को हिंदुस्तान से बुलावा आ गया। वंदना हिंदुस्तान की नई वेबसाइट स्मार्ट हिंदुस्तान से बतौर फ्रीलांसर(Freelancer) जुड़ गईं।
खबरी मीडिया की तरफ से वंदना सैनी को नई पारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।
READ : Vandana Saini, Khabri media, Rajasthan Patrika, Breaking News, Latest hindi News, News Update, Journalist, Journalism,