कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
ये ख़बर उनके लिए जो दिल्ली-NCR में रहते हैं और अभी तक किराए के घर में गुजर-बसर कर रहे हैं। क्योंकि कल यानी 30 जून को दिल्ली विकास प्राधिकरण यानी DDA की मेगा स्कीम लॉन्च हो रही है। 30 जून को दोपहर 12 DDA ( दिल्ली विकास प्राधिकरण) 5500 हाउसिंग स्कीम को लॉन्च करने जारी है। घर लेने वाले लोग कल से 10 जुलाई तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और बुकिंग फीस जमा कर सकेंगे।
बुकिंग फीस जमा करने वालो को फॉर्म भरने के कुछ घंटे बाद ही डिमांड कम अलॉटमेंट लेटर जारी कर दिए जाएंगे। आवेदक को 3 महीनों में पूरा शुल्क जमा करवाना होगा। पहले दो महीने में बिना किसी ब्याज के आवेदकों को फ्लैट की कीमत चुकाने का अवसर दिया जाएगा। तीसरे माह में आवेदकों को 11 प्रतिशत ब्याज के साथ फ्लैट की कीमत चुकानी होगी।
DDA जो भी फॉर्म भरेगा उसे 10 जुलाई के बाद फ्लैट देखने के साथ अपने पसंद का घर चुनने का मौका भी देगा जिसके लिए DDA अपने अधिकारियों का नम्बर भी उपलब्ध करवाएगा ताकि फ्लैट देखने जाने वाले लोग पहले से उन्हें इसके बारे में बता सके साथ ही अपनी पसंद उन्हें बता सके।
पहली बार शामिल है MIG और HIG फ्लैट्स
आपको ये फ्लेस्ट्स जल्दी मिल जाएगा, कब्जा मिलने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि पहली बार HIG और MIG फ्लैट्स पहले आओ और पहली पाओ योजना के अंतर्गत ही शामिल किए गए हैं। यानी कि अब इस श्रेणी के लोग भी अपनी मन पसंद फॉलोर और फ्लैट इच्छानुसार लोकेशन में बुक कर सकते हैं।
इस योजना में जसौला, द्वारका,नरेला के एलआईजी फ्लैट्स भी शामिल किए गए हैं। इनमें जसोला और द्वारका में स्थित विकसित जगहों में ही फ्लैट्स बने हुए हैं। इसके अलावा इस योजना में रोहणी, सिरसलुर, नरेला के एलआईजी और ईडबल्यूएस के फ्लैट्स भी शामिल किए गए हैं। इन फ्लैट्स को बुक कराने के लिए लोगों को सिर्फ टोकन अमाउंट ही डिपॉजिट करना होगा, इस योजना की सबसे अच्छी खासियत ये है कि लोग भी इस स्कीम में फ्लैट्स को बुक कर सकते हैं जिनके पास दिल्ली के क्षेत्र में अपना घर है।
वहीं अबतक डीडीए की स्कीम में ये लोग आवेदन भी कर सकते हैं जिनके पास अपना घर नहीं होता था, लेकिन अब पूरी तरह से नियमों में बदलाव कर दिया गया है। डीडीए की ये आवासीय योजना 30 जून को लॉन्च होगी और इसके लिए पूछताछ भी जारी है।
अभी तक नहीं बढ़ाए गए हैं दाम
डीडीए ने लोगों को किफायती फ्लैट्स उपलप्ध करवाने के लिए प्राइसेज में भी किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं की है। इस स्कीम में शामिल ईडबल्यूएस और एलआईजी फ्लैट्स का दाम साल 2021 की स्पेशल स्कीम जितनी रखी गई है। वहीं एलआईजी और एमआईजी फ्लैट्स के दाम भी हाउसिंग स्कीम वर्ष 2022 और 23 के बराबर ही है। प्राइसेज में इजाफा न करके लोगों को राहत देने की पूरी कोशिश की गई है। बाकी की डिटेल कल डीडीए की वेबसाइट पर भी उपलब्ध हो जाएगी।
READ: DDA FLATS- Delhi-khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi