दीपक त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
ताजमहल का दीदार हवाई मार्ग से करने और गोवर्धन पर्वत को ऊपर से निहारने का जो सौभाग्य अब पर्यटकों को मिलने जा रहा है। जो सैलानियों के लिए किसी सपने के साकार होने जैसा है। सबकुछ ठीक रहा तो जल्द ही हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होगी।
आगरा और मथुरा के पर्यटकों के लिए बुघवार का दिन उस समय खुशखबरी लेकर आया जब योगी कैबिनेट की एक अहम बैठक में आगरा से मथुरा तक हेलीकॉप्टर से विभिन्न पर्यटन स्थलों के दर्शन को मंजूरी मिल गई । इससे पहले आगरा इनर रिंग रोड के पास हेलीपैड का निर्माण हो चुका है जबकि दूसरा हेलीपैड गोवर्धन में तैयार हो रहा है ।
4 सालों का सपना हुआ साकार
5 करोड़ की लागत से बने एतमादपुर मदरा (आगरा ) हेलीपैड का शिलान्यास साल 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था । पिछले 6 महीने से मंजूरी मिलने का इंतजार हो रहा था जिसपर विराम लगाते हुए योगी कैबिनेट ने इसे मंजूरी दे दी जिससे चार साल से हवाई दर्शन का जो ख्वाब हवा में लटका था वह अब पूरा होने जा रहा है।
हेलीकॉप्टर उड़ाने के लिए 5 कम्पनियों ने टेंडर डाले थे। जिनमें से एक कंपनी ने शर्ते पूरी कर ली। PPP मॉडल के तहत इसका संचालन होगा । पर्यटक ताज के साथ साथ गोवर्धन पर्वत का दीदार एक साथ कर सकेंगे ।
पर्यटक करेंगे नये रोमांच का अनुभव –
सिर्फ हिंदुस्तान से ही नहीं अपितु दुनियाभर से प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग प्यार की निशानी ताजमहल देखने आगरा आते हैं। इसके अलावा के धार्मिक स्थलों के भ्रमण के लिए मथुरा भी जाते हैं । निश्चित तौर पर हेलीकॉप्टर सेवा के शुरू होने से ना सिर्फ रोमांच देखने को मिलेगा बल्कि समय की भी बचत होगी। हां इसके लिए जेब जरूर ढीली करनी होगी।