मनीषा, ख़बरीमीडिया
बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में बनी हैं जिसे लोगों ने मुस्लिम विरोधी होने का टैग दिया था। चलिए जानते हैं इन फिल्मों के बारे में कुछ खास बातें। इनमें से कुछ ऐसी फिल्में भी थी जिस पर दर्शकों ने जमकर प्यार भी बरसाया है। आज हम आपको ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में कुछ खास बातें बताने वाले हैं।
ये भी पढ़ें: एंकर चित्रा त्रिपाठी ने दर्ज कराई FIR..पढ़िए पूरी ख़बर
द केरल स्टोरी
बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा की फिल्म द केरल स्टोरी हाल ही में रिलीज हुई है। इस मूवी में उन लड़कियों के बारे में बताया गया है जिनका पहले तो धर्म बदला गया फिर इन सभी को आतंकवाद की आग में झोंक दिया गया। इस फिल्म को भी मिला था मुस्लिम विरोधी होने का टैग।
ये भी पढ़ें: केदारनाथ के रहस्यमयी शिवलिंग का वीडियो
द कश्मीर फाइल्स
अनुपम खेर की फिल्म द कश्मीर फाइल्स पर भी काफी विवाद हुआ था। इस मूवी में कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार के बारे में दिखाया गया है। हालांकि कुछ लोगों को ये मूवी मुस्लिम विरोधी लगी थी।
अजमेर 92
फिल्म ‘अजमेर 92’ की रिलीज से पहले ही इस फिल्म को लेकर जबरदस्त कॉन्ट्रोवर्सी शुरू हो चुकी है। इस फिल्म में अजमेर में सालों पहले 100 से ज्यादा युवा लड़कियों के साथ ज्यादती और उन्हें ब्लैकमेल करने की कहानी दिखाई जाएगी। इसे भी कुछ लोग प्रोपेगेंडा बता रहे हैं और कुछ लोगों ने इस फिल्म को मुस्लिम विरोधी होने का टैग दे रहे हैं।