Noida

Noida के इस रूट पर आज दिनभर रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन, जानें कौन से रूट रहेंगे प्रभावित?

Trending नोएडा
Spread the love

Noida के इस रोड पर आज रविवार को मरम्मत के चलते पूरे दिन ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा।

Noida News: नोएडा के सेक्टर-122 में एफएनजी रोड पर रविवार को ट्रैफिक डायवर्जन (Traffic Diversion) लागू रहेगा। बता दें कि, इस इलाके में क्षतिग्रस्त एसटीपी लाइन (STP Line) (600 मिमी राइजिंग मेन लाइन) की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। प्राधिकरण के मुताबिक, सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक यह कार्य चलेगा, जिसके चलते करीब आठ घंटे तक यातायात व्यवस्था प्रभावित रहेगी।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः क्या हाथ पर नंबर लिखने से आप अमीर बन सकते हैं?

इन रूटों पर रहेगा असर

मरम्मत कार्य के दौरान फेस-2 और सोरखा से पर्थला गोलचक्कर की ओर जाने वाले वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा। इन वाहनों को सोरखा कट (नव निर्मित यू-टर्न) से सर्विस लेन के माध्यम से आगे भेजा जाएगा। लेकिन, आपातकालीन वाहनों जैसे एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड के लिए मार्ग खुला रहेगा जिससे किसी भी स्थिति में देरी न हो।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

मरम्मत कार्य का कारण और क्षेत्र

एफएनजी रोड (FNG Road) पर यह मरम्मत कार्य 122 प्लांट से एसटीपी 123 तक जाने वाली पाइपलाइन पर किया जा रहा है। पाइपलाइन के क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत जरूरी हो गई थी, जिसके कारण यह अस्थायी ट्रैफिक व्यवस्था लागू की गई है।

ये भी पढ़ेंः Noida Police: नोएडा पुलिस ने प्रदेश का नाम रौशन किया, CP लक्ष्मी सिंह ने दी बधाई

यातायात पुलिस की अपील

डीसीपी यातायात डॉ. प्रवीण रंजन सिंह (Dr. Praveen Ranjan Singh) ने लोगों से अपील की है कि असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। उन्होंने बताया कि ट्रैफिक पुलिस की टीमें मौके पर मौजूद रहेंगी जिससे लोगों को किसी भी तरह की परेशानी न हो। यातायात संबंधी किसी भी समस्या की स्थिति में लोग हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं।