Greater Noida West faces a headache as work on the other end of the Charmurti underpass begins

Greater Noida West: ग्रेनो वेस्ट के लोगों की बढ़ी सिरदर्दी, चारमूर्ति अंडरपास के लिए एडवाइज़री जारी

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

Greater Noida West: अब ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्टके लोगों की सिरदर्दी आज यानी 6 अक्टूबर से बढ़नी शुरू हो गई है। 6 अक्टूबर से कार्य समाप्ति तक तिगरी (गाजियाबाद) से किसान चौक आने वाले मार्ग पर अण्डरपास खुदाई का कार्य कराया जाएगा। लिहाजा इस काम को कंपलीट होने तक ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण ने तिगरी से किसान चौक आने वाले मुख्य मार्ग को बंद कर यातायात को सर्विस मार्ग पर डायवर्ट करने की एडवाइजरी जारी की है।

ये भी पढ़ें: Greater Noida West: इस सोसायटी में महिला से बदसलूकी का वीडियो देखिए

ग्रेटर नोएडा (वेस्ट) के गौर चौक पर गौर सिटी-1 और गौर सिटी-2 सहित गाजियाबाद जाने वाले वाहन चालकों को परेशानियां होने वाली हैं। निर्माणाधीन अंडरपास के अंतिम चरण का काम शुरू होने जा रहा है। अंडरपास का गौर चौक से सूरजपुर की ओर का निर्माण पूरा हो चुका है। अब गौर चौक से तिगरी गाजियाबाद की ओर जाने वाले रास्ते पर अंडरपास के दूसरे हिस्से की खुदाई और निर्माण कार्य पूरा होना है, ऐसे में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी किया है। निर्माण कार्य के शुरू होने से पूरा होने तक सुबह 8-11 बजे तक और शाम को 6 से 9 बजे तक भीषण जाम की समस्या खड़ी हो सकती है। ऐसे बदली परिस्थितियों में पुलिस ने अपील की है कि वाहन चालक असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गो का प्रयोग करें।

pic-social media

कब से शुरू होगी अंडरपास की खुदाई

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में जाम की समस्या का समाधान करने के लिए कवायत तेज है। चारमूर्ति चौक पर अंडरपास निर्माणाधीन है, लेकिन अब 6 अक्टूबर से कार्य समाप्ति तक तिगरी (गाजियाबाद) से किसान चौक आने वाले मार्ग पर अण्डरपास खुदाई का कार्य कराया जाएगा। लिहाजा इस काम के कंपलीट होने तक ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण ने तिगरी से किसान चौक आने वाले मुख्य मार्ग को बंद कर ट्रैफिक को सर्विस लेन पर डायवर्ट करने की एडवाइजरी जारी की है। वाहनों को पास करने के लिए तिगरी से किसान चौक मार्ग पर दोनो ओर सर्विस लेन को मुख्य मार्ग के रूप में प्रयोग में लाया जायेगा।

इस रास्ते का करें प्रयोग

गौतमबुद्धनगर यातायात पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि वाहन चालक तिगरी से किसान चौक की ओर आने वाली सर्विस लेन से अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे। इसके लिए वनवे ट्रैफिक रहेगा। किसान चौक से तिगरी जाने वाले रास्ते पर सर्विस लेन को मुख्य मार्ग के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा।