Punjab News: पंजाब के आई ए एस ऑफिसर्स एसोसिएशन और पंजाब सिविल सर्विस (पी सी एस) ऑफिसर्स एसोसिएशन ने राज्य में आई बाढ़ से प्रभावित लोगों के साथ एकजुटता प्रकट की है।
दोनों एसोसिएशनों ने बाढ़ संबंधी चल रहे राहत एवं पुनर्वास प्रयासों में सहयोग के तौर पर मुख्यमंत्री राहत कोष में अपनी एक दिन की तनख्वाह देने का निर्णय लिया है।
ये भी पढ़ें: Punjab: पंजाब स्कूलों में “उद्यमिता” को मुख्य विषय के रूप में शामिल करने वाला पहला राज्य बना
पंजाब की जनता की भलाई के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए दोनों एसोसिएशनों ने कहा कि हम मुख्यमंत्री पंजाब के नेतृत्व में समर्पण और ईमानदारी के साथ सदैव पंजाब के लोगों की सेवा में तत्पर रहेंगे।

