हेल्पर से बनीं कार्यकर्ता, दसवीं पास आंगनवाड़ी हेल्परों को भी जल्द मिलेगी तरक्की
Punjab News: पंजाब सरकार ने राखी के अवसर पर प्रदेश की आंगनवाड़ी केंद्रों (Anganwadi Centres) पर कार्यरत 435 हेल्परों को वर्कर के रूप में पदोन्नत करने का तोहफा दिया है। सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर (Minister Dr. Baljit Kaur) ने कहा कि ये हेल्पर अब बाल विकास विभाग में आंगनवाड़ी वर्कर के रूप में अपनी सेवाएं देंगी। इसके साथ ही, 10वीं पास और 10 वर्ष का अनुभव रखने वाली हेल्परों को भी वर्कर के रूप में प्रमोट करने के लिए विभाग को निर्देश जारी किए गए हैं।

कर्मियों की मांगों पर सरकार का गंभीर रुख
डॉ. बलजीत कौर (Dr. Baljit Kaur) ने कहा कि पंजाब सरकार आंगनवाड़ी वर्करों और हेल्परों की मांगों को गंभीरता से ले रही है। ड्यूटी के दौरान स्थायी रूप से दिव्यांग हुईं या गंभीर बीमारी से पीड़ित वर्करों और हेल्परों के आश्रितों को विशेष अवसर के तहत नौकरी देने की प्रक्रिया को मंजूरी दी गई है। सभी जिला कार्यक्रम अधिकारियों को 31 अगस्त 2025 तक पुराने लंबित आश्रित और तबादला मामलों का निपटारा करने के निर्देश दिए गए हैं।
ये भी पढ़ेंः Punjab: भारतीय सेना के शहीद ए.एल.डी. दलजीत सिंह को अंतिम अरदास पर भावभीनी श्रद्धांजलि
5,000 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू
मंत्री डॉ. बलजीत कौर (Minister Dr. Baljit Kaur) ने कहा कि आंगनवाड़ी हेल्परों और वर्करों के लगभग 5,000 रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया 1 सितंबर 2025 से शुरू होगी। यह भर्ती पूरी तरह पारदर्शी और मेरिट के आधार पर होगी। सभी जिला अधिकारियों और बाल विकास परियोजना अधिकारियों को चेतावनी दी गई है कि भर्ती में किसी भी प्रकार की लापरवाही या भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भर्ती प्रक्रिया को 30 सितंबर 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
ये भी पढ़ेंः Punjab News: देश के लिए रोल मॉडल बना रहेगा पंजाब: CM Mann
महिलाओं का सशक्तिकरण सरकार की प्राथमिकता
कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर (Minister Dr. Baljit Kaur) ने कहा कि सीएम भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। ये पदोन्नतियां इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं। सरकार के निरंतर प्रयासों से आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर न केवल अपने परिवार, बल्कि समाज के विकास में भी सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। यह पहल पंजाब में महिलाओं के सशक्तिकरण को और मजबूती प्रदान करेगी।

