Delhi Airport

Delhi Airport: नोएडा से सिर्फ 20 मिनट में IGI एयरपोर्ट, ये रहा रूट

Trending दिल्ली नोएडा
Spread the love

Delhi Airport: नोएडा से दिल्ली के IGI एयरपोर्ट तक की यात्रा अब बेहद आसान और तेज़ होने जा रही है।

Delhi Airport: नोएडा से दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) तक की यात्रा अब बेहद आसान और तेज़ होने जा रही है। जहां अब तक यह सफर 1.5 से 2 घंटे में तय होता था, वहीं आने वाले दिनों में यह दूरी मात्र 20 मिनट में पूरी की जा सकेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 अगस्त को द्वारका एक्सप्रेसवे और अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 (UER-2) के दिल्ली सेक्शन का उद्घाटन करने वाले हैं, जिससे इस नई सुविधा की शुरुआत होगी। पढ़िए पूरी खबर…

Pic Social Media

अब राहत की सांस लेंगे NCR के लोग

आपको बता दें कि इन नए मार्गों के शुरू होने के बाद न केवल दिल्ली, बल्कि एनसीआर के कई जिलों जैसे नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद समेत हरियाणा के शहरों – सोनीपत, करनाल, पानीपत, अंबाला, रोहतक और जींद को भी सीधा लाभ मिलेगा। खासतौर से हवाई यात्रियों को जाम से मुक्ति मिलेगी और समय की बड़ी बचत होगी।

ये भी पढ़ेंः Noida: सिर्फ़ 3 घंटे में नोएडा से लखनऊ, यकीन ना हो तो ख़बर पढ़िये

कैसे जुड़ेगा एयरपोर्ट से नया एक्सप्रेसवे?

द्वारका एक्सप्रेसवे (Dwarka Expressway) को महिपालपुर में दिल्ली-जयपुर हाईवे के जरिए एयरपोर्ट से जोड़ा गया है। वहीं, UER-2 को दिल्ली-रोहतक हाईवे, सोनीपत हाईवे और दिल्ली के दिलाऊ कलां क्षेत्र से जोड़ा गया है। यह नेटवर्क गुरुग्राम-सोहना हाईवे के माध्यम से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे तक सीधी पहुंच प्रदान करेगा। NHAI ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और पीएमओ से उद्घाटन की मंजूरी मिल चुकी है।

क्या होंगे मुख्य फायदे?

  • लोगों को भारी ट्रैफिक से राहत मिलेगी।
  • पेट्रोल-डीजल की खपत कम होगी।
  • दिल्ली के भीतर ट्रैफिक का दबाव घटेगा।
  • व्यापार और लॉजिस्टिक सेक्टर को बढ़ावा मिलेगा।
  • यात्रियों की हवाई सफर से पहले की टेंशन खत्म होगी।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida: ग्रेटर नोएडा से सीधे गाजियाबाद, वो भी बिना ब्रेक के!

जल्द बदलेगा सफर का अनुभव

अब तक नोएडा से IGI एयरपोर्ट तक पहुंचना एक चुनौतीपूर्ण और तनावपूर्ण अनुभव रहा है, खासकर ट्रैफिक और समय की कमी के कारण। लेकिन इस नई एक्सप्रेसवे सुविधा के साथ यह यात्रा सिर्फ 20 मिनट में पूरी की जा सकेगी, जो राजधानी और एनसीआर में सफर की तस्वीर पूरी तरह बदल देगी।