टेंशन में मेडिकल स्टूडेंट ने दी जान!

दिल्ली NCR
Spread the love

सुपरटेक इको विलेज-1 से सनसनीखेज खबर

बड़ी खबर नोएडा एक्सटेंशन से सामने आ रही है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सुपरटेक इको विलेज-1 सोसाइटी से रोंगटे खड़े कर देने वाला वाकया सामने आया है। यहां 30 साल के मेडिकल स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया है। खबरों के मुताबिक मृतक गौरव अपनी मां के साथ टावर B-11की 16वीं मंजिल पर रहता था और मेडिकल एग्जाम की तैयारी कर रहा था। लेकिन उसे सफलता नहीं मिल पा रही थी। इसी टेंशन में आज शाम 5 बजे के करीब युवक ने अपने टावर से कूदकर जान दे दी।

मृतक की मां को इसकी जानकारी तब लगी जब लोगों की भीड़ टावर के सामने इकट्ठा हुई।

फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। बेटे की मौत की खबर मिलते ही मां सदमे में आ गई है।

READ :  Supartech ecovillage1, greater noida west, Khabri media, Breaking NewsTv MediaLatest hindi NewsNews Update, Medical news, student suicide