Uttarakhand News: धर्मनगरी हरिद्वार में इन दिनों कांवड़ यात्रा का उत्साह चरम पर है।
Uttarakhand News: धर्मनगरी हरिद्वार में इन दिनों कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) का उत्साह चरम पर है। भगवा वस्त्रों में सजे शिव भक्तों की भीड़ और ‘बम बम भोले’ व ‘हर हर महादेव’ के जयघोष से हरकी पैड़ी सहित पूरा शहर गूंज रहा है। वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने कांवड़ियों का स्वागत करने के लिए विशेष आयोजन किया। इस दौरान हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा की गई और सीएम धामी ने स्वयं कांवड़ियों के पैर धोकर उनका सम्मान किया।
हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा
सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) के निर्देश पर हरिद्वार में कांवड़ियों के स्वागत के लिए हेलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा की गई। सीएम धामी ने कांवड़ियों को माला पहनाई और फल भेंट किए। उन्होंने कांवड़ियों के चरण धोकर अपनी श्रद्धा प्रकट की। इस अवसर पर उन्होंने कहा, ‘शिव भक्तों की सेवा और सम्मान का यह अवसर मेरे लिए सौभाग्य की बात है। यह यात्रा पवित्र, पौराणिक और कठिन है। कांवड़िए सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलकर गंगा जल लेने आते हैं और भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं।’
ये भी पढ़ेंः Uttrakhand News: धामी सरकार मनाएगी एक लाख करोड़ की ग्राउंडिंग का उत्सव

कांवड़ियों से शांति और सहयोग की अपील
कुछ कांवड़ियों द्वारा हंगामा और तोड़फोड़ की घटनाओं पर सीएम धामी ने कहा कि शिव भक्तों को भगवान शिव से प्रेरणा लेकर जनकल्याण के लिए कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘जैसे भगवान शिव ने विषपान कर लोक कल्याण किया, वैसे ही कांवड़ियों को भी दूसरों के लिए प्रेरणा बनना चाहिए।’ उन्होंने प्रशासन और पुलिस द्वारा यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और कांवड़ियों से अपील की कि वे किसी भी कठिनाई में भगवान शिव का ध्यान करें और दूसरों के लिए असुविधा का कारण न बनें।

उत्तराखंड की पवित्रता बरकरार रखने का संकल्प
सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि उत्तराखंड एक पवित्र देवभूमि है और इसके मूल स्वरूप को बनाए रखने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने धर्मांतरण, ‘भूमि जिहाद’, और ‘लव जिहाद’ जैसे मुद्दों पर कठोर कदम उठाए जाने की बात कही। साथ ही, उन्होंने कहा कि देश में पहली बार उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू की गई है, जिससे जनसांख्यिकीय संतुलन और सामाजिक समरसता बनी रहे।
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand में भ्रष्टाचारियों की खैर नहीं, CM धामी ने विजिलेंस को दी कार्रवाई की खुली छूट
हरिद्वार में रोजाना हजारों कांवड़िए गंगा जल लेने पहुंच रहे हैं। प्रशासन ने यात्रा को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। सीएम धामी ने भगवान शिव से सभी कांवड़ियों की यात्रा की सफलता और सुरक्षा की प्रार्थना की।

