Noida: ओला-ऊबर में सफर..पहले पढ़ें ये ज़रूरी ख़बर

बिजनेस
Spread the love

अगर आप कहीं आने-जाने के लिए प्राइवेट कैब का सहारा लेते हैं तो जरा संभल जाइये। क्योंकि आपके शहर में एक ऐसा गिरोह सक्रिय है जो प्राइवेट टैक्सी के नाम पर पहले ग्राहकों को गाड़ी में बिठाते हैं और फिर लूट को अंजाम देते हैं। आरोपी उन लोगों को अपना शिकार बनाते थे जो ऑफलाइन सफर करने को तैयार होते थे।

सौ. सोशल मीडिया

ये भी पढ़ें: Noida-ग्रेटर नोएडा के लिए बड़ी खुशखबरी..पार्किंग को लेकर हो जाएं टेंशन फ्री

नोएडा के सेक्टर-39 कोतवाली पुलिस ने ऐसे चार बदमाशों को सेक्टर-44 से गिरफ्तार किया है. आरोप है कि सभी चारों आरोपी प्राइवेट टैक्सियां चलाते हैं और मौका देखकर ग्राहकों को लूट लेते थे। आरोपियों के पास से दो तमंचे, चार कारतूस, दो चाकू, 52 हजार 50 रुपये नकद, घटना में शामिल गाड़ी बरामद हुई है।

इन इलाकों में बनाते थे निशाना

पुलिस के मुताबिक आरोपी सेक्टर-37 चौराहा, नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे, एडवांट व परी चौक के आसपास, गाजियाबाद और  NCR के भीड़भाड़ वाले चौराहों पर मौजूद रहते थे। और यात्रियों को लिफ्ट देकर अपनी गाड़ी में बिठा लेते थे। और गन प्वाइंट पर लेकर उनसे एटीएम, क्रेडिट कार्ड व मोबाईल आदि छीनकर पेटीएम आदि से रुपये ट्रांजेक्शन करा लेते हैं. पुलिस के मुताबिक सभी आरोपी पीली नंबर प्लेट का इस्तेमाल करते थे ताकि लोग टैक्सी समझकर इसमें बैठ जाएं।  

ये भी पढ़ें: Noida सेक्टर 62 से वसुंधरा होगा जाम फ्री..क्योंकि अगले महीने से शुरू होगा

इस तरह बरतें सावधानी

सौ. सोशल मीडिया

नोएडा कमिश्नरेट पुलिस ने गिरोह के खुलासे के बाद लोगों के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं, ताकि इन जैसे अपरााधियों से बचा जा सके।

– ओला/उबर का इस्तेमाल करते समय ऑनलाइन बुकिंग का ही इस्तेमाल करें।

– कभी भी किसी निजी कार में लिफ्ट न लें।

– अगर किसी गाड़ी में दो-तीन युवक बैठे हों उसका इस्तेमाल न करें।

-हमेशा सार्वजनिक परिवहन का ही इस्तेमाल करें।

– अगर ऐप बेस्ड कैब बुक कर रहे है तो बैठने से पहले कार की नंबर की फोटो खींचकर किसी परिजन को जरूर भेजें।

– मोबाइल के साथ मौजूद डायरी या एटीएम कवर पर पिन नंबर न लिखें।

– गाड़ी में बैठते ही अपनी लोकेशन परिजनों को जरूर भेज दें।

READ: OLA-UBER-Private cab-khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News,