सीएम भजनलाल शर्मा की पहल से Rajasthan में स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में बड़ा बदलाव आया है।
Rajasthan News: सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) की पहल पर शुरू की गई मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना (Chief Minister Ayushman Health Scheme) ने राजस्थान में स्वास्थ्य सेवाओं को गांव-गरीब तक पहुंचाने में क्रांतिकारी बदलाव किया है। इस योजना के तहत अब तक 43 लाख से अधिक मरीजों को 5,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का निशुल्क उपचार मिल चुका है। सामान्य बुखार से लेकर रोबोटिक सर्जरी और अंग प्रत्यारोपण जैसे महंगे उपचार तक, यह योजना हर वर्ग के लिए राजकीय और निजी अस्पतालों में फ्री इलाज सुनिश्चित कर रही है। पढ़िए पूरी खबर…

योजना की कमियों को दूर कर बढ़ाया दायरा
पहले संचालित स्वास्थ्य बीमा योजना (Health Insurance Scheme) में सीमित दायरे और खामियों के कारण मरीजों को पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा था। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना शुरू की गई 26.11.2024 को 5 लाख से अधिक मरीजों को 5 हजार करोड़ रुपये से अधिक का मुफ्त इलाज प्रदान किया गया। यह योजना देश की पहली ऐसी राजकीय योजना है, जो एलोपैथी से आयुष पद्धति, बच्चों से बुजुर्गों तक, और सामान्य बीमारियों से लेकर अत्याधुनिक उपचार तक सभी को कवर करती है।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan News: वन राज्य मंत्री संजय शर्मा ने संतों के साथ पूजन कर आशीर्वाद लिया
1800 से बढ़कर 2300 उपचार पैकेज
योजना का दायरा बढ़ाने के लिए उपचार पैकेजों की संख्या को 1,800 से बढ़ाकर 2,300 कर दिया गया है। इसमें कैंसर के लिए 73 डेकेयर पैकेज, 419 पीडियाट्रिक पैकेज, रोबोटिक सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी, स्किन ट्रांसप्लांट, कार्डियोथोरेसिक और वेस्कुलर सर्जरी, 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए जीरियाट्रिक केयर, विशेष योग्यजनों और किशोरों के मनोवैज्ञानिक स्वास्थ्य के लिए पैकेज, ओरल कैंसर, और आयुष पद्धतियों के लिए नए पैकेज शामिल किए गए हैं। यह योजना अब हर वर्ग और हर चिकित्सा पद्धति को समेट रही है।
योजना को ग्रामीण और कस्बाई क्षेत्रों तक पहुंचाने के लिए निजी अस्पतालों के पंजीकरण (एम्पेनलमेंट) नियमों में छूट दी गई है, जिससे अधिक से अधिक अस्पताल इस योजना से जुड़ सकें। प्रदेश के 11 दूरस्थ, दुर्गम और पिछड़े जिलों तथा 27 आकांक्षी ब्लॉकों के लिए नियम सरल किए गए हैं। साथ ही, कुछ पैकेज की दरों को तर्कसंगत बनाया गया, जो 30 जनवरी, 2025 से लागू हो चुके हैं। योजना के लिए 3,500 करोड़ रुपये का कोष भी गठित किया गया है, ताकि धन की कमी न हो।
इंटर-स्टेट पोर्टेबिलिटी लागू
योजना के दायरे को और विस्तृत करने के लिए इंटर-स्टेट पोर्टेबिलिटी लागू की गई है। प्रथम चरण में इन-बाउंड पोर्टेबिलिटी शुरू हो चुकी है, जिससे अन्य राज्यों के मरीज राजस्थान में इलाज करा सकते हैं। जल्द ही आउट-बाउंड पोर्टेबिलिटी भी शुरू होगी, जिससे राजस्थान के मरीज अन्य राज्यों में इलाज ले सकेंगे।
योजना की प्रमुख विशेषताएं
पंजीकृत परिवार: 1.34 करोड़ से अधिक
सूचीबद्ध अस्पताल: 1,800 से अधिक
लाभान्वित मरीज: करीब 43 लाख
क्लेम पर व्यय: 5,000 करोड़ रुपये से अधिक
औसत दैनिक लाभार्थी: 8,400 मरीज
प्रतिदिन क्लेम राशि: 9 करोड़ रुपये से अधिक
ये भी पढ़ेंः Rajasthan: CM भजनलाल ने इस योजना के तहत पशुपालकों को दिया 468 करोड़ का बोनस
मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना (Chief Minister Ayushman Health Scheme) ने राजस्थान को स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में देशभर में एक मिसाल बना दिया है। यह योजना न केवल जरूरतमंदों को इलाजखर्च की चिंता से मुक्त कर रही है, बल्कि गांव-गरीब तक उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सुविधाएं पहुंचाने में भी अग्रणी भूमिका निभा रही है।

