29 June 2025 Ka Rashifal

29 June 2025 Ka Rashifal.. 12 राशियों की सटीक भविष्यवाणी

Yours राशि
Spread the love


29 June 2025 Ka Rashifal: किरण जोशी, ज्योतिषाचार्य, उज्जैन, MP

महाकाल नगरी उज्जैन की ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से जानिए राशि के अनुसार आज आपका दिन कैसा रहेगा और किन उपायों से इसे आप बेहतर कर सकते हैं।

आज 29 जून को आषाढ़ शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि व रविवार का दिन है। चतुर्थी तिथि सुबह 9 बजकर 15 मिनट तक रहेगी, उसके बाद पंचमी तिथि लग जायेगी। शाम 5 बजकर 59 मिनट तक वज्र योग रहेगा। साथ ही पूरा दिन पूरी रात पार कर के 30 जून की सुबह 7 बजकर 21 मिनट तक मघा नक्षत्र रहेगा। इसके अलावा दोपहर 2 बजकर 8 मिनट शुक्र वृष राशि में गोचर करेंगे।

मेष राशि (Aries)  मेष राशि के लिए दिन लाभ और तरक्‍की से भरा होने की उम्‍मीद है। शुभ ग्रह आपके पराक्रम और आत्मविश्वास में वृद्धि कर रहे हैं। आपके लिए शुभ राजयोग बन रह हैं, जिससे अचानक आर्थिक लाभ के संकेत मिलते हैं। यह लाभ किसी सरकारी अनुबंध, पैतृक व्यवसाय या शेयर-निवेश के जरिए संभव है। करियर में उच्च पदस्थ अधिकारियों से सराहना मिलेगी। नौकरीपेशा जातकों के लिए प्रमोशन या नई जिम्मेदारी मिलने की संभावना है। शाम के समय कोई धार्मिक या सामाजिक आयोजन में व्यय होगा, लेकिन यह व्यय आपकी प्रसिद्धि में वृद्धि करेगा।

ये भी पढ़ेंः Sawan: 11 जुलाई से शनि की उल्टी चाल, इन राशियों के अच्छे दिन शुरू!

वृष राशि (Taurus)   आज का दिन आपके लिए धनधान्य में वृद्धि लेकर आने वाला है। आप लोगों के साथ सुकून भरे पल व्यतीत करेंगे। किसी शारीरिक समस्या के आने से आपको थोड़ी टेंशन रहेगी। आपने यदि परिवार में किसी सदस्य से कोई वादा किया था, तो उसे भी समय रहते पूरा करने की कोशिश करें। माता-पिता का आपको पूरा सहयोग मिलेगा। परिवार में किसी पार्टी का आयोजन हो सकता है। आपका भगवान की भक्ति में खूब मन लगेगा।

मिथुन राशि (Gemini)   मिथुन राशि वालों के लिए दिन लाभ के संकेत दे रहा है। आर्थिक मामलों में विवेक से कार्य करने पर आपको मनचाहा लाभ होगा। आप निवेश या वित्तीय निर्णयों में चतुरता दिखाएंगे। पारिवारिक मामलों में भाई-बहनों के साथ मनमुटाव की संभावना है, जो व्यवसाय में साझेदारी करने वालों के लिए कठिनाई पैदा कर सकता है। शत्रु पक्ष सक्रिय रहेगा लेकिन आपकी कुशल रणनीति से पराजित होगा। करियर में नई योजनाओं को लागू करने का समय है, लेकिन टीम से असहमति हो सकती है। धन के मामले में अचानक आय या बोनस मिल सकता है।

कर्क राशि (Cancer)  आज का दिन आपके लिए संपत्ति संबंधित मामलों में अच्छा रहने वाला है। आप अपने बिजनेस में कोई बदलाव करने की सोच सकते हैं। पार्टनरशिप में कोई काम करना आपके लिए अच्छा रहेगा, लेकिन आप अपनी आंख व कान खुले रखें। आपको अपने खान-पान पर थोड़ा ध्यान देने की आवश्यकता है, नहीं तो आपकी समस्याएं बढ़ सकती हैं। आप किसी नौकरी से संबंधित काम को लेकर यदि परेशान चल रहे थे, तो वह भी दूर होगी। आप लोगों से कम से कम मतलब रखें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा।

सिंह राशि (Leo)   सिंह राशि के लोगों का दिन तरक्‍की से भरा होगा। आपके लिए व्यापारिक और व्यावसायिक दृष्टि से अत्यंत लाभदायक है। विरोधी आपके आत्मबल के सामने टिक नहीं पाएंगे और आपकी योजनाएं सफल होंगी। निवेश करने वालों को अच्छा रिटर्न मिल सकता है। नौकरी में कार्यक्षमता दिखाने का अवसर मिलेगा जिससे वरिष्ठ प्रभावित होंगे। संतान से जुड़े मामलों में शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है। परिवार में किसी सदस्य के कारण तनाव उत्पन्न हो सकता है, विशेषकर कोई मीन राशि से संबंधित व्यक्ति आपकी योजनाओं की गोपनीयता भंग करने का प्रयास कर सकता है। अतः सावधानी रखें।

ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: घर की इस दिशा में लक्ष्मी-कुबेर की लगाएं तस्वीर, धन की कमी नहीं होगी!

कन्या राशि (Virgo)  आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में बेहतर रहने वाला है। आप अपनी जिम्मेदारी से बिल्कुल पीछे न हटे। आपको अपने समय का सदुपयोग करना होगा। आप इधर-उधर बैठकर खाली समय व्यतीत ना करें। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी को लेकर कहीं लॉन्ग ड्राइव पर जाने की योजना बना सकते हैं। यदि आपको नौकरी में कोई समस्या आ रही थी, तो उसके लिए आपको जीवनसाथी से सलाह मश्वरे की आवश्यकता होगी। आपको अपने पारिवारिक रिश्तों में मधुरता बनाए रखनी होगी।

तुला राशि (Libra)  तुला राशि के लोग थोड़ा सोचसमझकर काम करें। आप जोखिम लेने के मूड में हो सकते हैं, लेकिन बिना उचित रणनीति के कोई बड़ा निवेश या करियर परिवर्तन न करें। पारिवारिक सहयोग आपको आत्मबल देगा, परंतु कार्यक्षेत्र में कुछ लोग आपकी सफलता से ईर्ष्या कर सकते हैं। यदि आप स्वतंत्र पेशेवर हैं तो दिन निर्णय लेने के लिए उत्तम है। आर्थिक रूप से खर्च अधिक रहेगा, विशेषतः वाहन या तकनीकी उपकरण पर। कार्यस्थल पर दबाव बना रह सकता है लेकिन आप उससे अच्छे से निपट लेंगे। किसी कानूनी प्रक्रिया से संबंधित कार्यों में रुकावट संभव है, धैर्य रखें।

वृश्चिक राशि (Scorpio)  आज का दिन आपके लिए लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए रहेगा। आप अपनी छुटपुट लाभ की योजनाओं पर पूरा ध्यान देंगे। यदि आपने किसी प्रतियोगिता में भाग लिया था, तो आज उसके परिणाम आ सकते हैं। आपको अपने घरेलू खर्चों पर पूरा ध्यान देना होगा। संतान की संगति पर आप विशेष ध्यान दें। आपकी कुछ नया करने की कोशिश रंग लाएगी। आपको अपने पारिवारिक मामलों को मिल बैठकर निपटाने की आवश्यकता है। सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।

धनु राशि (Sagittarius)  धनु राशि वालों को आर्थिक मामलों में बड़ा लाभ होने की उम्‍मीद है। दिन प्रतियोगिता में भाग लेने या परीक्षा से संबंधित किसी प्रयास के लिए उपयुक्त है। करियर में मनोनुकूल दिशा मिल सकती है, विशेषतः शिक्षा, अध्यापन और परामर्श से जुड़े लोग लाभ में रहेंगे। रणनीतिक निर्णय लाभ देंगे। आर्थिक स्थिति में स्थिरता आएगी और कोई पुराना उधार चुकाने में समर्थ रहेंगे। नौकरी बदलने की सोच रहे जातकों के लिए उपयुक्त अवसर है। शाम के वक्‍त परिवार के लोगों के जरूरी काम से काफी दौड़ना पड़ सकता है। विशेष ध्यान दें।

मकर राशि (Capricorn)   आज का दिन आपके लिए सुख सुविधाओं में वृद्धि लेकर आने वाला है। आज किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। आप उन्नति के राह पर आगे बढ़ेंगे। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी से अपने आगे के जीवन को लेकर बातचीत करेंगे, जिससे दोनों के बीच प्रेम और गहरा होगा। आपको किसी दूर रह रहे परिजन की याद सता सकती है।

कुंभ राशि (Aquarius)  कुंभ राशि के लोगों के ऊपर कार्यभार अत्यधिक रहेगा और आप एक साथ कई कार्यों में उलझे रह सकते हैं। करियर में सफलता पाने के लिए किसी वरिष्ठ अधिकारी से स्पष्ट वार्ता करनी पड़ सकती है। किसी कारण से आपका अनावश्यक खर्च बढ़ा सकता है, विशेषतः घर या दफ्तर की मरम्मत पर। धन निवेश को लेकर भ्रम की स्थिति रहेगी, इसलिए फिलहाल बड़ा निर्णय न लें। रात्रि में आपको अधिक दौड़भाग की वजह से मानसिक थकान का अनुभव हो सकता है, विश्राम करें। आपके मान सम्‍मान में वृद्धि होने के योग हैं।

मीन राशि (Pisces)  आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। धन को लेकर कोई समस्या आपको घेरे हुए थी, तो वह भी दूर होगी। बिजनेस कर रहे लोग किसी डील को लेकर यदि परेशान थे, तो वह भी फाइनल हो सकती है। ससुराल पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों की छवि और निखरेगी और उनके जन समर्थन में भी इजाफा होगा। आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा। आप किसी काम को लेकर यात्रा पर भी जा सकते हैं।

Note: (कुंडली मिलान और ज्योतिष संबंधी जानकारी के लिए आप ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से 8878384807 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। संपर्क समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक)।