Supertech: ग्रेटर नोएडा वेस्ट:- ग्रेटर नोएडा कि सबसे बड़ी सोसाइटी सुपरटेक इकोविलेज 1 में अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन किया गया। योग शिविर का आयोजन, सुपरटेक इकोविलेज 1 सोशल वेलफेयर एसोशिएशन एवं RSS महादेव शाखा के द्वारा किया गया।

इकोविलेज 1 निवासी शशि भूषण शाह ने बताया कि, सुपरटेक इकोविलेज 1 में योग के प्रचार प्रसार एवं जागरूकता फैलाने के लिए, प्रति वर्ष योग शिविर का आयोजन किया जाता है। योग शिविर कार्यक्रम का संचालन, अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त योग शिक्षक श्री ब्रजेश कुमार जैन जी के द्वारा किया गया, जिसमें उन्होंने योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास कराया।


योग कार्यक्रम में बड़ी संख्या में इकोविलेज 1 के निवासियों खासकर महिलायों और बच्चों ने भाग लिया और योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास किया।साथ में संकल्प लिया कि योग को वे अपने जीवन दिनचर्या में शामिल करेंगे।

