Bihar: PM मोदी ने सीवान में 5,900 करोड़ रुपये से अधिक की 28 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया।
Bihar News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शुक्रवार को बिहार के सीवान (Siwan) जिले के जसौली खर्ग में 5,900 करोड़ रुपये से अधिक की 28 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस अवसर पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने भी शिरकत की और केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य की प्रगति को रेखांकित करते हुए पीएम मोदी की जमकर सराहना की। पढ़िए पूरी खबर…

PM मोदी और CM नीतीश की जोड़ी ने बिहार को दी नई दिशा
पचरुखी प्रखंड के जसौली खर्ग में आयोजित विशाल जनसभा में पीएम मोदी ने कहा, ‘भारत की उपलब्धियों में बिहार का बड़ा योगदान है।’ उन्होंने सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार की प्रगति की प्रशंसा की। उद्घाटन की गई परियोजनाओं में 22 नगर विकास योजनाएं, 6 सड़क परियोजनाएं और 1 रेल परियोजना शामिल हैं। इसके अलावा, दो ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया और एक रेलवे इंजन के निर्यात का शुभारंभ भी हुआ।
ये भी पढ़ेंः Bihar News: अब बिहार में जैविक खेती की बहार
सीएम नीतीश ने केंद्र के सहयोग को सराहा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने अपने संबोधन में कहा, ‘इन 28 परियोजनाओं से बिहार को बहुत लाभ होगा। केंद्र सरकार के सहयोग से बिहार तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर है।’ उन्होंने 2005 में एनडीए सरकार के गठन के बाद से JDU और BJP की साझेदारी में हुए बदलावों का जिक्र किया।
सीएम नीतीश ने कहा, ‘पहले बिहार की स्थिति बदतर थी, लेकिन अब कानून-व्यवस्था, महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य और शिक्षा में व्यापक सुधार हुआ है। हमने पंचायत और नगर निकायों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया, युवाओं को नौकरी दी, और हर घर तक बिजली, पानी व सड़कें पहुंचाईं। सात निश्चय योजना के तहत गांवों को पक्की सड़कों से जोड़ा गया।’
केंद्र के बजट से बिहार को विशेष सहायता
सीएम नीतीश (CM Nitish) ने जुलाई 2024 और फरवरी 2025 के केंद्रीय बजट में बिहार को सड़क, स्वास्थ्य, पर्यटन, उद्योग और बाढ़ नियंत्रण जैसे क्षेत्रों में मिली विशेष आर्थिक सहायता के लिए केंद्र का आभार जताया। उन्होंने मखाना बोर्ड, नए एयरपोर्ट, पश्चिमी कोसी नहर परियोजना और खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी जैसे प्रस्तावों के लिए पीएम मोदी की सराहना की। साथ ही, केंद्र के जातिगत जनगणना के निर्णय को सराहते हुए कहा कि इससे बिहार की योजनाओं को नई दिशा मिलेगी।
ये भी पढ़ेंः Bihar News: अब ड्राइविंग सीट पर महिलाएं: राज्य में तेजी से बढ़ रही भागीदारी
जनसंपर्क और उत्साह का माहौल
कार्यक्रम की शुरुआत में पीएम मोदी और सीएम नीतीश (CM Nitish) ने खुली जीप में जनसभा स्थल का दौरा किया, उत्साही भीड़ का हाथ जोड़कर अभिनंदन किया और लोगों के अभिवादन को स्वीकार किया। कार्यक्रम में राज्यपाल, केंद्रीय मंत्री, उपमुख्यमंत्री और बड़ी संख्या में आम लोग मौजूद रहे, जिनका नीतीश ने धन्यवाद किया।

