Patna

Patna: विश्व रक्तदाता दिवस पर विशेष रक्तदान शिविर, IAS भवन में होगा आयोजन

बिहार राजनीति
Spread the love

आईएएस, आईपीएस और आईएफएस एसोसिएशन की संयुक्त पहल, मां ब्लड सेंटर का सहयोग

Patna News: विश्व रक्त दाता दिवस के अवसर पर आईएएस, आईपीएस और आईएफएस एसोसिएशन के संयुक्त प्रयास तथा आईएएस, आईपीएस और आईएफएस वाइफ्स एसोसिएशन के सक्रिय सहयोग से 14 जून को सुबह 9 बजे से आईएएस भवन, पटना में विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

Pic Social Media

शिविर का उद्घाटन सुबह 9:15 बजे बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, पुलिस महा निदेशक विनय कुमार और प्रधान मुख्य वन संरक्षक प्रभात कुमार गुप्ता संयुक्त रूप से करेंगे। इस अवसर पर बिहार एवं झारखंड के पूर्व मुख्य सचिव वी.एस. दुबे (सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी) मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।

ये भी पढ़ेंः Bihar News: CM नीतीश ने आचार्य किशोर कुणाल की प्रतिमा का किया अनावरण, धर्मशाला का भी किया शिलान्यास

गौरतलब है कि यह आयोजन वर्ष 2021 से लगातार किया जा रहा है। इसका उद्देश्य न केवल रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना है, बल्कि समाज में सेवा और सहयोग की भावना को भी बढ़ावा देना है।

मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने सभी अधिकारियों और उनके परिवारजनों से अपील की है कि वे रक्त दान कर “रक्तवीरों” का उत्साह बढ़ाएं। उन्होंने बताया कि इस शिविर में मां ब्लड सेंटर का विशेष सहयोग रहेगा। पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने रक्तदान को “महादान” बताते हुए इसे मानवता की सेवा का सबसे बड़ा रूप बताया। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी इस पुण्य कार्य में भाग लें और अपने विभागों के साथियों को भी प्रेरित करें। आईएएस, आईपीएस और आईएफएस वाइफ्स एसोसिएशनों की सक्रिय भागीदारी की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि यह आयोजन समाज के लिए एक प्रेरणा है। साथ ही, मां ब्लड सेंटर के सहयोग को भी उन्होंने अहम बताया।

ये भी पढ़ेंः Bihar News: CM नीतीश ने अहमदाबाद विमान हादसे पर मुख्यमंत्री मर्माहत

अपर मुख्य सचिव, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, दीपक कुमार ने कहा कि कोविड काल में रक्तदान की स्थिति काफी खराब हो गई थी। ऐसे समय में आईएएस एसोसिएशन ने आईपीएस और आईएफएस एसोसिएशन के साथ मिलकर इस शिविर की शुरुआत की थी। आज यह एक बड़ा सामाजिक अभियान बन चुका है। उन्होंने सभी से इस आयोजन में भाग लेने और इसे सफल बनाने की अपील की।

आईएएस, आईपीएस और आईएफएस एसोसिएशन ने सभी लोगों से अपील की है कि वे इस पवित्र और मानवीय सेवा के अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। आपकी भागीदारी किसी के जीवन को बचाने में मददगार हो सकती है।