Uttarakhand: सीएम धामी ने कहा- मेले में अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं
Uttarakhand News: उत्तराखंड के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल कैंची धाम (Kainchi Dham) में लगने वाले वार्षिक मेले को लेकर प्रशासन ने तैयारियों में तेजी ला दी है। हर साल श्रद्धालुओं (Devotees) की लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए धामी सरकार (Dhami Government) के सामने भीड़ प्रबंधन एक बड़ी चुनौती बनकर सामने आई है। स्थिति यह है कि मेला खत्म होने के बाद भी सामान्य दिनों में यहां कई किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लग जाता है। पढ़िए पूरी खबर…

इस गंभीर समस्या को ध्यान में रखते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने गुरुवार को सीएम आवास में एक उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक में उन्होंने कैंची धाम मेले की बढ़ती व्यापकता और श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों को तात्कालिक, मध्यकालिक और दीर्घकालिक योजनाएं तैयार करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि तात्कालिक उपायों से वर्तमान व्यवस्था को तुरंत बेहतर बनाया जाए, जबकि दीर्घकालिक योजनाओं के जरिए स्थायी और मजबूत प्रबंधन प्रणाली विकसित की जाए।

ये भी पढ़ेंः Uttarakhand में हेलीकॉप्टर सेवाओं की सुरक्षा पर सख्त हुए CM धामी, दिए कई सख्त निर्देश
सीएम धामी (CM Dhami) ने सेनेटोरियम से भवाली पेट्रोल पंप के आगे तक लगभग तीन किलोमीटर लंबे मार्ग पर चल रहे कटिंग कार्य को युद्धस्तर पर पूरा करने के निर्देश भी दिए, ताकि यातायात व्यवस्था को बेहतर किया जा सके और आने-जाने वालों को राहत मिल सके।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह ने कहा कि कैंची धाम (Kainchi Dham) में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या हर वर्ष तेजी से बढ़ रही है। पहले जहां सालाना औसतन आठ लाख श्रद्धालु आते थे, वहीं पिछले साल यह संख्या बढ़कर करीब 24 लाख पहुंच गई। इस वर्ष दो से तीन लाख श्रद्धालुओं के मेले में आने की संभावना जताई गई है। इसे देखते हुए ट्रैफिक प्रबंधन और भीड़ नियंत्रण के लिए एक सुव्यवस्थित योजना तैयार की गई है।
डीएम ने यह भी सुझाव दिया कि भविष्य में कैंची धाम (Kainchi Dham) यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था लागू की जाए और एक समय में आने वाले श्रद्धालुओं की अधिकतम सीमा भी तय की जाए, जिससे यात्रा को अधिक सुरक्षित, सुव्यवस्थित और सुगम बनाया जा सके।
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: धन्यवाद रैली में CM धामी ने किए बड़े ऐलान, लिब्बरहेड़ी को मिली खेल स्टेडियम की सौगात
इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रमुख सचिव आर. के. सुधांशु, आर. मीनाक्षी सुंदरम, सचिव शैलेश बगौली, विनय शंकर पांडेय, अपर पुलिस महानिदेशक ए. पी. अंशुमान सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। वर्चुअल माध्यम से आईजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल और एसएसपी नैनीताल पी. एस. मीना ने भी बैठक में हिस्सा लिया।

