Corona Virus: देश में कोरोना वायरस ने फिर से दस्तक दे दी है और अबकी बार इसकी आहट नोएडा तक पहुंच चुकी है।
Corona Virus: देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) एक बार फिर सिर उठा रहा है और लोगों के बीच डर का माहौल बनने लगा है। बता दें कि नोएडा (Noida) से लेकर दिल्ली, महाराष्ट्र और तेलंगाना तक संक्रमण के मामलों में धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो रही है। देशभर में अब तक 270 से अधिक मामले दर्ज किए जा चुके हैं। कोरोना (Corona) का नया वैरिएंट JN.1 आमतौर पर हल्के लक्षणों के साथ सामने आ रहा है, लेकिन इसकी तेजी से बढ़ती उपस्थिति चिंता का कारण बनती जा रही है। पढ़िए पूरी खबर…

नोएडा तक आ पहुंचा कोरोना
आपको बता दें कि गौतमबुद्ध नगर (Gautambuddha Nagar) के नोएडा में सेक्टर-110 की एक 55 वर्षीय महिला में कोरोना की पुष्टि हुई है। हल्के लक्षण जैसे बुखार और गले में खराश के बाद महिला ने निजी अस्पताल में जांच कराई, जहां उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। फिलहाल, वह होम आइसोलेशन में हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र कुमार ने कहा कि मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री के आधार पर उनके संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है और परिवार वालों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।
दिल्ली में 23 नए मामले
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के 23 नए मामले सामने आए हैं, जो पिछले तीन वर्षों में पहली बार इतनी संख्या में दर्ज किए गए हैं। दिल्ली सरकार ने अस्पतालों को बेड, ऑक्सीजन, दवाइयों और टीकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। लोगों से मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की गई है।
ये भी पढ़ेंः Khatu Shyam: खाटू श्याम के लिए चलेगी Air Taxi, ये रही डिटेल
महाराष्ट्र, हरियाणा और तेलंगाना में भी हलचल
महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे में पिछले तीन दिनों में 10 नए मामले सामने आए हैं, जहां सभी मरीजों में हल्के लक्षण हैं और उनका इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है। हरियाणा में गुरुग्राम और फरीदाबाद से चार नए मामले दर्ज किए गए हैं। तेलंगाना के हैदराबाद में एक चिकित्सक संक्रमित पाए गए, जो अब पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।

JN.1 वैरिएंट: हल्के लक्षण, तेजी से फैलाव
स्वास्थ्य विशेषज्ञों (Health Experts) के मुताबिक, JN.1 वैरिएंट के लक्षण हल्के हैं, जिनमें बुखार, नाक बहना, गले में खराश, सिरदर्द और थकान शामिल हैं। ज्यादातर मरीज 4 दिनों में ठीक हो रहे हैं। लेकिन, इस वैरिएंट की तेजी से फैलने की क्षमता चिंता का कारण है। विशेषज्ञों ने लोगों से सतर्क रहने और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी है।
ये भी पढ़ेंः Ola-Uber: ओला-उबर से सफ़र करने वालों के लिए ज़रूरी ख़बर
सरकार की अपील – घबराएं नहीं, सतर्क रहें
बता दें कि बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकारें अलर्ट मोड (Alert Mode) पर हैं। लोगों से अपील की जा रही है कि वे लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराएं, मास्क पहनें और भीड़भाड़ वाली जगहों पर सावधानी बरतें। क्या यह वायरस फिर से बड़े पैमाने पर फैलेगा, या इसे समय रहते नियंत्रित कर लिया जाएगा? यह सवाल समय के साथ ही जवाब देगा, लेकिन अभी सतर्कता ही सबसे बड़ा हथियार है।

