3 May 2025 Ka Rashifal: किरण जोशी, ज्योतिषाचार्य, उज्जैन, MP

महाकाल नगरी उज्जैन की ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से जानिए राशि के अनुसार आज आपका दिन कैसा रहेगा और किन उपायों से इसे आप बेहतर कर सकते हैं।
आज 3 मई को वैशाख शुक्ल पक्ष की उदया तिथि षष्ठी और शनिवार का दिन है। षष्ठी तिथि शनिवार सुबह 7 बजकर 53 मिनट तक रहेगी, उसके बाद सप्तमी तिथि लग जाएगी। आज दोपहर 12 बजकर 34 मिनट तक त्रिपुष्कर योग रहेगा। साथ ही शनिवार दोपहर 12 बजकर 34 मिनट तक पुनर्वसु नक्षत्र रहेगा। इसके अलावा आज के दिन गंगा सप्तमी व्रत किया जाएगा।

मेष राशि (Aries) मेष राशि वालों के लिए दिन करियर में प्रगति का संकेत दे रहा है। आपकी मेहनत रंग लाएगी और वरिष्ठों से प्रशंसा प्राप्त होगी। किसी पुराने क्लाइंट से फिर से संपर्क हो सकता है जो नई डील में बदल सकता है। शाम को कोई महत्वपूर्ण डील या प्रमोशन से जुड़ी चर्चा फाइनल हो सकती है। व्यापार में निवेश के लिए अच्छा समय है, खासकर यदि वह टेक्नॉलजी या मार्केटिंग से जुड़ा हो। आपको किसी वरिष्ठ का मार्गदर्शन मिलेगा जो आपकी दिशा को और स्पष्ट करेगा।
वृष राशि (Taurus) आज आपको भाग्य का पूरा लाभ मिलेगा। सरकारी योजना में आप इन्वेस्टमेंट थोड़ा सोच समझ करें, तो आपके लिए बेहतर रहने वाला है। आपको वाहनों के प्रयोग से सावधान रहना होगा और आप बेवजह किस बात को लेकर क्रोध न करें जीवनसाथी का सहयोग और सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है। आप अपनी इनकम को बढ़ाने के सोर्स पर पूरा ध्यान देंगे।
मिथुन राशि (Gemini) मिथुन राशि के जातकों के लिए दिन नए विचारों और रचनात्मकता से भरपूर रहेगा। किसी पुराने प्रॉजेक्ट को नए रूप में प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा। यदि आप मीडिया, लेखन या कला से जुड़े हैं, तो नाम और प्रसिद्धि मिलने की संभावना है। आप अपने सीनियर्स को प्रभावित करने में सफल रहेंगे। व्यापार में साझेदार से समर्थन मिलेगा और कोई रुका हुआ पेमेंट मिलने की संभावना है। आपको धन लाभ भरपूर होगा।
कर्क राशि (Cancer) आज का दिन आपके लिए सूझबूझ दिखाकर कामों को पूरा करने के लिए रहेगा। आप किसी काम को भाग्य के भरोसे न छोंड़े, तो आपका वह काम भी पूरा हो सकता है। आपको एक के बाद एक शुभ सूचना सुनने को मिलेगी। आपका कोई बड़ा लक्ष्य पूरा हो सकता है। आप किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने की योजना बना सकते हैं। माताजी का कोई पुराना रोग उभरने से आपका खर्च अधिक होगा। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आपको धन उधार मिलता दिख रहा है।
सिंह राशि (Leo) सिंह राशि वालों का दिन काफी व्यस्तता से भरा होगा, लेकिन फलदायक दिन रहेगा और हर मामले में आपको शुभ फल प्राप्त होंगे। उच्चाधिकारियों से मतभेद संभव हैं, लेकिन आप अपने कार्यकुशलता से उन्हें भी प्रभावित कर सकते हैं। कोई पुराना अधूरा कार्य संपन्न हो सकता है जिससे आत्मविश्वास बढ़ेगा। शिक्षा, प्रशासन, और सरकारी सेवा में कार्यरत लोगों को विशेष लाभ मिल सकता है। धार्मिक कार्यों से जुड़ना आपके करियर को सकारात्मक दिशा देगा।
कन्या राशि (Virgo) आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आप आवेश में आकर कोई निवेश न करें। आप अपने खर्चों को लेकर बजट बनाकर चलेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपकी निर्णय लेने की क्षमता बेहतर रहेगी। परिवार में किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है। आपकी धार्मिक कामों में काफी रुचि रहेगी। आप दान-पुण्य के कार्यों में भी अच्छा खासा धन लगाएंगे। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे।
ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: घर की इस दिशा में लगाएं कूलर, गर्मी के साथ वास्तु दोष भी होगा दूर
तुला राशि (Libra) तुला राशि के जातकों को कार्यस्थल पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का अवसर मिलेगा। वाद-विवाद की स्थिति में शांत रहना ही आपके हित में रहेगा। आप जिस भी डील में हाथ डालेंगे, उसमें मुनाफा होने की संभावना है। रियल एस्टेट या कानूनी मामलों से जुड़े व्यवसाय में फायदा मिलेगा। सहकर्मियों से कुछ मतभेद हो सकते हैं लेकिन बातचीत से सुलझ सकते हैं। आपको संयम से काम लेना चाहिए।
वृश्चिक राशि (Scorpio) आज का दिन आपके लिए मौज-मस्ती से भरा रहने वाला है। आपकी दोस्तों से खूब पटेगी। व्यक्तिगत विषयों का आपको बढ़ावा मिलेगा। आप अपनी आय और व्यय में तालमेल बनकर चले, तो आपके लिए बेहतर रहने वाला है। आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी। पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में आपको जीत मिलेगी। आपको भौतिक वस्तुओं की प्राप्ति हो सकती है। आप आवेश में आकर कोई निर्णय न लें। व्यापार कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिलेगी।
धनु राशि (Sagittarius) धनु राशि वालों के लिए दिन सावधानी और सतर्कता का है। बिजनस के मामले में थोड़ा सा जोखिम उठाने से बड़ा लाभ होगा। रोजमर्रा के काम से परे कुछ नए काम में हाथ आजमाने से लाभ होगा। तरक्की के योग बन रहे हैं। कारोबार में योजनाएं सफल होंगी। किसी अपने के लिए पैसों का इंतजाम करना पड़ सकता है। आस-पास नया मौका है तो उससे लाभ होगा। आपके धन में वृद्धि होगी।
मकर राशि (Capricorn) आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। परिवार में किसी शुभ और मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। भाई-बहनों की आपसे खूब पटेगी, लेकिन आपको कोई नुकसान होने से आपका मन परेशान रहेगा। आप किसी से मांगकर वाहन ना चलाएं, नहीं तो कोई दुर्घटना हो सकती है। रक्त संबंधी रिश्तो में मजबूती आएगी। आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है। आपको किसी नए काम की शुरुआत करना अच्छा रहेगा।
ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: मंदिर में भूल से भी न रखें ये 5 चीजें, वरना हो सकता है भारी नुकसान
कुंभ राशि (Aquarius) कुंभ राशि के लोगों को सोच-समझकर निर्णय लेने की आवश्यकता है। जल्दबाजी में कोई गलती हो सकती है। नौकरी के नए अवसर सामने आ सकते हैं लेकिन गहराई से सोचकर ही कदम उठाएं। किसी मित्र या रिश्तेदार से सलाह मिल सकती है जो करियर को नई दिशा देगी। तकनीकी क्षेत्र से जुड़े लोगों को विशेष लाभ होगा। आपके धन सम्मान में वृद्धि होगी और करियर से जुड़ी कोई बड़ी सफलता आपको मिल सकती है।
मीन राशि (Pisces) आज का दिन बिजनेस कर रहे लोगों के लिए सावधानी बरतने के लिए रहेगा। आप किसी बात को लेकर बहसबाजी में ना पड़ें। आपको पारिवारिक मामलों को धैर्य और साहस से निपटने की कोशिश करनी होगी। नई नौकरी के प्रयास आपके लिए बेहतर रहेंगे। किसी सरकारी काम में आपको उसके नीति नियमों पर पूरा ध्यान देना होगा, तो आप घूमने-फिरने की आप योजना बना सकते हैं। विद्यार्थियों को बौद्धिक और मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा।
Note: (कुंडली मिलान और ज्योतिष संबंधी जानकारी के लिए आप ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से 8878384807 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। संपर्क समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक)।

