Punjab

Punjab: CM भगवंत मान का ड्रीम प्रोजेक्ट, ‘हलवारा एयरपोर्ट’ का निर्माण कार्य 100 प्रतिशत पूरा

पंजाब राजनीति
Spread the love

मान सरकार ने एयरपोर्ट के विकास कार्यों के लिए दिए 60 करोड़ रुपये: सांसद संजीव अरोड़ा

Punjab News: राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा (MP Sanjeev Arora) ने रविवार को लुधियाना (Ludhiana) के नागरिकों, नगर पार्षदों और उद्योगपतियों के साथ हलवारा एयरपोर्ट (Halwara Airport) का दौरा किया और चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने हवाई अड्डे (Airports) के परिसर का निरीक्षण किया और अब तक पूरे हुए कार्यों पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हलवारा एयरपोर्ट पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Chief Minister Bhagwant Mann) के नेतृत्व में और उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है, जो अब पूरी तरह से पूरा हो चुका है। पढ़िए पूरी खबर…

Pic Social Media

आपको बता दें कि राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा (MP Sanjeev Arora) ने रविवार को लुधियाना के नागरिकों, नगर पार्षदों और उद्योगपतियों के साथ हलवारा एयरपोर्ट का दौरा किया और चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने हवाई अड्डे के परिसर का निरीक्षण किया और अब तक पूरे हुए कार्यों पर संतोष व्यक्त किया।

3 दशक से अटकी परियोजना को मिली नई उड़ान

सांसद संजीव अरोड़ा (MP Sanjeev Arora) ने बताया कि यह प्रोजेक्ट करीब 30 वर्षों से अटका हुआ था और पूर्ववर्ती सरकारें इसे पूरा करने में असफल रहीं। उन्होंने कहा कि राज्यसभा सदस्य बनने के बाद उन्होंने इस परियोजना को प्राथमिकता दी। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के सहयोग से यह कार्य अब लगभग 60 करोड़ रुपये की लागत से 100 प्रतिशत पूरा हो चुका है।

Pic Social Media

सीएम मान का ड्रीम प्रोजेक्ट

सांसद अरोड़ा ने इस प्रोजेक्ट को मुख्यमंत्री भगवंत मान (Chief Minister Bhagwant Mann) का ड्रीम प्रोजेक्ट बताया। उन्होंने कहा कि प्रारंभ में एयरपोर्ट के चारों ओर कंटीली तार की बाड़ लगाई गई थी, लेकिन मार्च में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) की टीम के निरीक्षण के बाद इसे कंक्रीट की चारदीवारी में बदला गया। साथ ही अन्य तकनीकी सुझावों पर भी कार्य जारी है, जो जल्द पूरे हो जाएंगे।

30 अप्रैल को AAI का अंतिम निरीक्षण

सांसद संजीव अरोड़ा (MP Sanjeev Arora) ने कहा कि AAI का अगला निरीक्षण दौरा 30 अप्रैल को निर्धारित है। इसके बाद लोक निर्माण विभाग हवाई अड्डे को AAI को सौंप देगा और कर्मचारियों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

प्रारंभ में AAI दो उड़ानें संचालित करने की योजना बना रहा है – एक सुबह और एक दोपहर की। ये उड़ानें लुधियाना को दिल्ली होते हुए यूरोप, अमेरिका, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया से जोड़ेंगी। अरोड़ा ने कहा कि इससे पूरे पंजाब, विशेषकर मालवा क्षेत्र और लुधियाना की अर्थव्यवस्था को भारी लाभ मिलेगा।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Punjab: नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए 5000 स्कूली छात्रों ने मेगा रैली में लिया हिस्सा

अगले 2-3 महीनों में होगी उड़ानों की शुरुआत

सांसद संजीव अरोड़ा (MP Sanjeev Arora) ने उम्मीद जताई कि अगले 2 से 3 महीनों के भीतर उड़ानों का संचालन शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट को “HWR” कोड आवंटित किया गया है और नामकरण की अंतिम मंजूरी केंद्र सरकार द्वारा दी जाएगी।

हवाई अड्डा कैट-II प्रणाली से लैस है, जिससे कम दृश्यता में भी विमान संचालन संभव होगा। टैक्सीवे में एक समय में दो विमान पार्क किए जा सकते हैं और मौजूदा ढांचा प्रतिदिन 12 उड़ानों को आराम से संभाल सकता है। भविष्य के विस्तार के लिए भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है।

ये भी पढ़ेंः Punjab सरकार करेगी 2 हजार PTI अध्यापकों की भर्ती: Harjot Bains

व्यवसायिक क्षेत्र को मिलेगा बड़ा लाभ: कमल ओसवाल

ओसवाल ग्रुप के प्रमुख कमल ओसवाल ने कहा कि यह प्रोजेक्ट सांसद अरोड़ा के अथक प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने कहा कि लुधियाना देश के बड़े औद्योगिक और निर्यात केंद्रों में से एक है, और इस एयरपोर्ट से स्थानीय कारोबार को नई ऊंचाई मिलेगी।

स्थानीय पार्षदों ने की सराहना

नगर पार्षद तनवीर सिंह धालीवाल, भूपिंदर सिंह कैंथ, गुरप्रीत बब्बल और सतनाम सन्नी मास्टर ने सांसद संजीव अरोड़ा की प्रशंसा करते हुए कहा कि पिछले 30-40 वर्षों से यह प्रोजेक्ट केवल कागजों तक ही सीमित था। उन्होंने कहा कि अब यह सपना साकार हो चुका है और यह हवाई अड्डा पंजाब के विकास का एक नया अध्याय लिखेगा।