PM Kisan Nidhi Yojana: इंडिया के एग्रीकल्चर सेक्टर (Agriculture Sector) को अपनी अर्थव्यवस्था की रीढ़ माना जाता है। बता दें कि करोड़ों लोगों की आजीविका का मुख्य स्त्रोत कृषि है। लेकिन, इन किसानों (Farmers) को सीमित संसाधनों, अस्थिर बाजार की स्थितियों और मौसम (Weather) सहित कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। इन किसानों की कठिनाइयों को देखते हुए, भारत सरकार ने साल 2019 में पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) शुरू की। तब से अब तक करोड़ों किसानों को इस स्कीम का लाभ मिल चुका है।
क्या है पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम?
पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) की शुरुआत केंद्र सरकार ने साल 2019 को थी। इस स्कीम का उद्देश्य देश के छोटे किसानों को आर्थिक मदद पहुंचाना है। इस पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम के अनुसार पात्र किसानों के खाते में हर साल 6 हजार रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं। यह पैसा 4-4 महीनों के अंतराल में तीन किस्तों में आता है।
20वीं किस्त से पहले जरूर ये कर लें काम
20वीं किस्त पाने के लिए जल्द से जल्द E-KYC की प्रक्रिया पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) की वेबसाइट पर जाकर पूरी कर लें। ऐसा नहीं करने वाले किसानों के खाते में इस स्कीम की राशि नहीं भेजी जाएगी।
पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम की कब तक आएगी 20वीं किस्त?
बता दें कि सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) की 19वीं किस्त 24 फरवरी 2025 को जारी की थी। इसमें लगभग 9.8 करोड़ से अधिक किसानों को 22 हजार करोड़ से ज्यादा की रकम भेज दी गई। इसमें करीब 2.41 करोड़ महिला किसान भी शामिल थीं। अब किसानों को 20वीं किस्त का इंतजार है, जो साल 2025 की दूसरी किस्त होगी।
इस स्कीम के मुताबिक किस्तें आमतौर पर 4-4 महीने के अंतराल पर आती हैं- फरवरी, जून और अक्टूबर में। ऐसे में अनुमान है कि 20वीं किस्त जून 2025 में जारी करने की संभावना है। लेकिन, इसकी आधिकारिक सूचना केंद्र सरकार ने अभी तक नहीं की है।
ये भी पढ़ेंः Android Phone: एंड्रॉयड फ़ोन का इस्तेमाल करने वालों के लिए बड़ी चेतावनी
पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम के लिए केवाईसी तरीके
पीएम-किसान योजना (PM-Kisan Scheme) के लिए अपना केवाईसी पूरा करने के लिए, केंद्र सरकार ने 3 अलग-अलग तरीके पेश किए हैं।
- OTP-आधारित E-KYC
स्टेप 1- पीएम किसान स्कीम की ऑफिशियल वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in/) पर जाएं।
स्टेप 2- किसान कॉर्नर’ अनुभाग पर नेविगेट करें और E-KYC ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 3- अपना आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें।
स्टेप 4- सत्यापन के बाद, आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।
स्टेप 5- E-KYC प्रक्रिया को पूरा करने के लिए ओटीपी दर्ज करें।
- बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण E-KYC
स्टेप 1- अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र पर जाएं। वहीं नजदीक केंद्र का पता लगाने के लिए, आप सीएससी फाइंडर पोर्टल पर जा सकते हैं।
स्टेप 2- जनसेवा केंद्र ऑपरेटर से परामर्श करें और अपना बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण अनुरोध निर्दिष्ट करें।
स्टेप 3- सत्यापन के लिए अपना आधार कार्ड और पंजीकृत मोबाइल नंबर प्रदान करें।
स्टेप 4- जनसेवा केंद्र ऑपरेटर आपको E-KYC प्रक्रिया को पूरा करने में मार्गदर्शन करेंगे।
- फेस ऑथेंटिकेशन आधारित E-KYC
स्टेप 1- गूगल प्ले स्टोर से पीएम किसान मोबाइल ऐप और आधार फेस RD ऐप इंस्टॉल करें और डाउनलोड करें।
स्टेप 2- ऐप खोलें और अपने पीएम-किसान रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का उपयोग करके लॉगिन के साथ आगे बढ़ें।
स्टेप 3- ऐप पर लाभार्थी की स्थिति पृष्ठ पर नेविगेट करें और E-KYC स्थिति की जांच करें।
स्टेप 4- यदि आपको स्टेटस बॉक्स में ‘नहीं’ मिलता है, तो ‘E-KYC’ विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप 5- अपना आधार नंबर दर्ज करें और अपना चेहरा स्कैन करने के लिए सहमति प्रदान करें।
स्टेप 6- आपके फेस स्कैन के बाद E-KYC पूरा हो जाएगा।
पीएम किसान सम्मान निधि का स्टेटस कैसे जानें?
स्टेप 1- इसके लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in/) पर जाना होगा।
स्टेप 2- Status of Self Registered Farmer पर क्लिक करें।
स्टेप 3- अपना आधार नंबर और Captcha Code फिल करें।
स्टेप 4- आपके आवेदन फॉर्म की लेटेस्ट जानकारी आपके सामने खुल जाएगी।
ये भी पढ़ेंः Samsung: सैमसंग का ज़बरदस्त ऑफर..55 इंच की TV के साथ 43 इंच की टीवी फ्री!
पीएम किसान सम्मान निधि का हेल्पलाइन नंबर क्या है?
पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) से जुड़े किसी भी तरह की समस्या पर के लिए पीएम किसान हेल्पलाइन 155261, 1800115526 या 011-23381092 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

