Rajasthan

Rajasthan: राजस्थान में नहीं होगी बिजली की मार! CM भजनलाल ने संभाली कमान

राजनीति राजस्थान
Spread the love

Rajasthan: भीषण गर्मी से पहले CM भजनलाल का एक्शन, पावर स्टेशन का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश

Rajasthan News: राजस्थान समेत देशभर के कई राज्यों में भयंकर गर्मी की शुरुआत हो गई है। राजस्थान (Rajasthan) में दोपहर में लू के साथ तेज गर्मी पड़ रही है। गर्मी आते ही बिजली की कटौती बड़ी समस्या बन जाती है। इस समस्या से लोगों को बचाने के लिए भजनलाल सरकार ने पूरी तैयारी की है। इसी को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) सूरतगढ़ सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर स्टेशन (Suratgarh Super Critical Thermal Power Station) पहुंचे। यहां सीएम ने पावर स्टेशन का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि विद्युत उत्पादन (Power Generation) के लिए संचालित इकाइयों का सुव्यवस्थित संचालन किया जाए जिससे ग्रीष्म ऋतु में किसानों व आमजन को निर्बाध बिजली सप्लाई मिल सके।

ये भी पढ़ेंः Rajasthan: हनुमानगढ़ दौरे पर पहुंचे CM भजनलाल, किसानों को लेकर किए कई अहम ऐलान

सीएम ने नियमित मॉनिटरिंग के दिए निर्देश

सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने पावर स्टेशन के कॉन्फ्रेंस हॉल में बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया कि पॉवर स्टेशन के सभी तकनीकी पहलुओं का समय-समय पर निरीक्षण किया जाए जिससे ब्रेक-डाउन जैसी स्थिति की वजह से गर्मी के दिनों में बिजली की सप्लाई प्रभावित न हो। साथ ही तकनीकी खराबी के कारण उत्पादन इकाइयों के शट डाउन जैसी स्थिति से बचा जा सके। सीएम शर्मा (CM Sharma) ने सभी इकाइयों की विद्युत उत्पादन क्षमता की नियमित मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

किसानों को दिन में मिलेगी बिजली

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आगे कहा कि प्रदेश सरकार नवीन तकनीक से कम लागत में प्रदेश के बिजली उत्पादन की क्षमता को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। इसी क्रम में सूरतगढ़ थर्मल पावर स्टेशन में 125/250 मेगावॉट ऑवर बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम की स्थापना के कार्यादेश जारी कर दिए गए हैं। वहीं, आरवीयूएनएल एवं कोल इंडिया के संयुक्त उपक्रम द्वारा सूरतगढ़ थर्मल पॉवर स्टेशन में 100 मेगावॉट सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना के लिए एमओयू साइन किया जा चुका है। इन अहम निर्णयों से राज्य सरकार का किसानों को दिन में बिजली देने का संकल्प पूरा होगा।

ये भी पढे़ंः Rajasthan: अब राजस्थान के गांवों में भी मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सेवा, CM भजनलाल ने 24 रामरथ किए रवाना

Pic Social Media

इस दौरान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा, ऊर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हीरालाल नागर, जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत, अतिरिक्त मुख्य सचिव जल संसाधन अभय कुमार, राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के सीएमडी देवेन्द्र शृंगी, मुख्य अभियंता एवं अतिरिक्त सचिव (पश्चिम) अमरजीत सिंह, सूरतगढ़ सुपर क्रिटिकल थर्मल पॉवर स्टेशन के चीफ इंजीनियर के.सी. सिंघल सहित विभिन्न जनप्रतिनिधिगण एवं वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।