Delhi

Delhi-नोएडा बॉर्डर पर 6 जगह बनेंगे लूप..जाम से मिलेगी राहत

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida: नोएडा से Delhi का सफर होगा आसान, होने जा रहा है यह काम

Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा से दिल्ली (Delhi) जाने वाले लोगों के लिए गुड न्यूज है। आपको बता दें कि दिल्ली से नोएडा का सफर जल्द ही जाम मुक्त होगा। दिल्ली (Delhi) से नोएडा फिल्म सिटी मार्ग (Noida Film City Marg) को ट्रैफिक जाम फ्री बनाने के लिए चिल्ला एलिवेटेड रोड (Chilla Elevated Road) का निर्माण शुरू करने की तैयारी तेज हो गई है। मिट्टी की जांच के साथ ही नाले किनारे जमीन को बराबर करने का काम शुरू हो गया है। इसके साथ ही निर्माण एजेंसी ने अपने कर्मचारियों के बैठने के लिए साइट ऑफिस बनाने का काम शुरू कर दिया है। इसके लिए टीन शेड लगाई जा रही है।
ये भी पढे़ंः Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में 8 बड़ी समस्याएं जिनसे जूझ रहे हैं लोग

Pic Social Media

नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के अधिकारियों ने जानकारी दी कि चिल्ला एलिवेटेड रोड की ड्राइंग को एक हफ्ते में मंजूरी के लिए आईआईटी (IIT) के पास भेजा जाएगा। वहां से मंजूरी मिलने के बाद ही काम शुरू कर दिया जाएगा। उम्मीद है कि अप्रैल के आखिरी या मई की शुरुआत में एलिवेटेड रोड का निर्माण शुरू हो जाएगा। 5.5 किलोमीटर लंबे चिल्ला एलिवेटेड रोड पर 6 जगह लूप बनाने की योजना है। अभी निर्माण एजेंसी जगह-जगह मिट्टी की टेस्टिंग कर रही हैं। टेस्टिंग रिपोर्ट के मुताबिक ही एलिवेटेड रोड के पिलर के लिए खुदाई और मजबूती का काम किया जाएगा।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

प्राधिकरण के अधिकारियों ने कहा कि अभी फिल्म सिटी के सामने निर्माण एजेंसी नाले किनारे की मिट्टी को बराबर कर रही है। जेसीबी के जरिए से यह काम किया जा रहा है। इसके अलावा फिल्म सिटी के सामने ही एजेंसी अपना साइट ऑफिस भी बनवा रही है।

Pic Social Media

प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि यह एलिवेटेड रोड दिल्ली के चिल्ला रेगुलेटर से नोएडा के महामाया फ्लाईओवर तक बनेगी। इसके निर्माण में लगभग 892 करोड़ 75 लाख 34 हजार रुपये की लागत आएगी। एलिवेटेड रोड का निर्माण सेतु निगम एक एजेंसी के जरिये करवा रहा है। पूरे कामकाज की देखरेख का जिम्मा नोएडा प्राधिकरण के पास रहेगा। प्राधिकरण अधिकारियों ने कहा कि एलिवेटेड रोड पर चढ़ने-उतरने के लिए छह जगह लूप बनाए जाएंगे।

ये भी पढे़ंः Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट से मिनटों में पहुंचेंगे गाजियाबाद..जानिए कैसे?

मयूर विहार फ्लाईओवर से होगा कनेक्ट

आपको बता दें कि इस एलिवेटेड रोड की कुल लंबाई 5.5 किलोमीटर होगी। इसको दिल्ली के चिल्ला रेगुलेटर से मयूर विहार फ्लाईओवर से कनेक्ट किया जाएगा। इसके निर्माण के लिए अप्रैल 2023 में यूपी कैबिनेट ने जीएसटी समेत 787 करोड़ 31 लाख 82 हजार रुपये की लागत को मंजूरी दे दी थी। पिछले साल उत्तर प्रदेश सेतु निगम ने नोएडा प्राधिकरण को पत्र लिखकर कहा कि इस परियोजना पर लगभग 153 करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च आएगा।