Noida News: नोएडा में बनने जा रहा है विशालकाय ॐ, जानिए क्या होगी इसकी खासियत
Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा से जुड़ी अच्छी और बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि नोएडा में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट (International Airport) के पास बनने वाली सबसे बड़ी फिल्म सिटी (Film City) में दुनिया का सबसे बड़ा ॐ बनाया जाएगा। एक करोड़ स्क्वॉयर फीट जमीन पर ॐ का निर्माण होगा। विकासकर्ता कंपनी (Developer Company) ने दावा किया है कि इसे अंतरिक्ष से भी देखा जा सकेगा।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के लोगों की वाकई मौज आने वाली है

अंतरिक्ष से भी दिखाई देगा ॐ
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Yida) के सेक्टर-21 में एक हजार एकड़ में इंटरनेशल फिल्म सिटी बनना प्रस्तावित है। इसके पहले चरण में 230 एकड़ और दूसरा चरण 670 एकड़ में तैयार किया जाएगा। फिल्म सिटी का निर्माण करने वाली कंपनी भूटानी इंफ्रा के सीईओ आशीष भूटानी ने मीडिया को बताया कि फिल्म सिटी के दूसरे चरण में 250 एकड़ में ॐ तैयार किया जाएगा। यह ॐ का प्रतीक इतना बड़ा होगा कि इसे अंतरिक्ष से भी देखा जा सकेगा।
यहां बनने वाला ॐ फिल्म सिटी (Film City) का प्रमुख आकर्षण होगा और इसी धार्मिक मॉडल पर फिल्म सिटी का निर्माण होगा। अंतरिक्ष से दिखाई देने वाला यह दुनिया का तीसरा स्थान होगा। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही जलाशयों और कृत्रिम नहरों का भी यहां पर निर्माण किया जाएगा। इनमें स्टीमर, याट और आकर्षक नाव चलेंगी।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
कनाडियन कंपनी ने तैयार किया डिजाइन
भूटानी इंफ्रा (Bhutanese Infra) के सीईओ आशीष भूटानी ने जानकारी दी कि यह फिल्म सिटी दुनिया की सबसे आधुनिक, सबसे बड़ी और तकनीकि रूप से सबसे आगे रहने वाली होगी। इसका नक्शा 21 देशों का भ्रमण करने के बाद बनाया गया है। इसका पूरा डिजाइन कनाडियन कंपनी फोरेक ने बनाया है। यह वही कंपनी है, जिसने यूनिवर्सल स्टूडियो और डिजनीलैंड को डिजाइन किया है।
ये भी पढ़ेंः Metro: ग्रेटर नोएडा से नोएडा जाने वाले मेट्रो यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी
मार्च में होगा नींव पूजन
इंटरनेशनल फिल्म सिटी के लिए निर्माणकर्ता कंपनी ने जमीन का कब्जा ले लिया। बोनी कपूर अपनी बेटी व बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर और सीईओ आशीष भूटानी के साथ जेवर पहुंचकर कब्जा लिए। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने पहले चरण के लिए जमीन की घेराबंदी के साथ ही किसानों की फसल को हटवा दिया है। बुधवार को दिनभर बुलडोजर और हैवी रोलर के जरिए भूमि की सफाई और उसे समतल करने का कार्य हुआ। मार्च में इसकी नींव रखने की योजना बन रही है। प्रस्तावित फिल्म सिटी के बोर्ड लगा दिए गए हैं।

