Noida Police

Noida Police: नोएडा पुलिस..आपने तो वाक़ई कमाल कर दिया

उत्तरप्रदेश ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida Police से जुड़ी अच्छी और बड़ी खबर पढ़िए

Noida Police: नोएडा पुलिस से जुड़ी बड़ी और खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस ने मुख्यमंत्री दर्पण डैशबोर्ड समीक्षा (CM Mirror Dashboard Review) में बीते 6 महीनों से लगातार प्रथम स्थान हासिल किया है। नोएडा पुलिस (Noida Police) का यह प्रदर्शन पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह (Police Commissioner Laxmi Singh) के कुशल नेतृत्व में संभव हो पाया है। इस दौरान गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट (Gautam Buddha Nagar Commissionerate) ने उत्तर प्रदेश के सभी कमिश्नरेट में हर महीने पहला स्थान प्राप्त किया है। जुलाई से दिसंबर 2024 तक गौतमबुद्धनगर पुलिस (Gautam Buddha Nagar Police) ने मुख्यमंत्री दर्पण डैशबोर्ड में शानदार प्रदर्शन किया है। जुलाई में 5वें, अगस्त में 4वें, सितंबर में 6वें, अक्टूबर में 3वें, नवंबर में 4वें और दिसंबर में 2वें स्थान पर रही।
ये भी पढ़ेंः Housing Construction: सिर्फ़ 5 लाख में खड़ा हो जाएगा घर.. बस जमीन अपनी हो

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

लगातार उत्कृष्ट कार्रवाई के चलते मिली रैंकिंग

सीएम दर्पण डैशबोर्ड में पुलिस विभाग की विभिन्न शाखाओं और इकाइयों की कार्रवाईयों की समीक्षा के आधार पर रैंकिंग की जाती है। गौतमबुद्धनगर (Gautam Buddha Nagar) पुलिस की लगातार शानदार कार्रवाई की वजह से यह रैंकिंग हासिल की है। साल 2024 के दिसंबर माह में डायल 112 पीआरवी रिस्पांस टाइम, पंजीकृत शिकायतों (Registered Complaints) का निस्तारण, आईजीआरएस, जनसुनवाई, अग्नि सुरक्षा, महिलाओं के प्रति अपराध, पोक्सो एक्ट और अनुसूचित जाति, जनजाति के अपराधों में की गई कार्यवाही जैसे बिंदुओं पर फोकस किया गया है।

ये भी पढ़ेंः Noida Fire Video: प्लास्टिक बैग बनाने वाली कंपनी में लगी भीषण आग, देखें वीडियो

नोएडा पुलिस को मिली ए+ रैंकिंग

गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट पुलिस ने विभिन्न अपराधों, जैसे हत्या, दहेज, बलात्कार, दहेज मृत्यु, अपहरण और एनडीपीएस एक्ट के तहत तुरंत कार्रवाई की। इसके साथ ही गोवध निवारण अधिनियम, आबकारी अधिनियम और पुलिस एक्ट के अंतर्गत भी कार्रवाई की गई। साथ ही किरायेदार, पीजी सत्यापन, घरेलू सहायता सत्यापन और सीसीटीएनएस के तहत शिकायतों की तुरंत कार्रवाई भी की गई। इन सभी उपायों की वजह से गौतमबुद्धनगर पुलिस को ए+ रैंकिंग प्राप्त हुई, जो प्रदेश के समस्त कमिश्नरेट में प्रथम स्थान और जिलों में द्वितीय स्थान के रूप में उभर कर सामने आई है।