बरनाला से लेकर मोहाली आईटी सिटी तक बनाई जाएगी अलग से सड़क
Punjab News: पंजाब की मान सरकार (Mann Government) प्रदेश के विकास के साथ-साथ का राज्य के लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए लगातार कार्य कर रही हैं। बता दें कि स्कूल और अस्पताल के साथ ही भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग NHAI के साथ मिलकर पंजाब सरकार प्रदेश में सड़कों के नेटवर्क (Road Network) को भी मजबूत कर रही है। इसी कड़ी में पंजाब के लिए एक NHAI की तरफ से एक नया रोड प्रोजेक्ट तैयार (New Road Project) किया जा रहा है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab के गवर्नर कटारिया से मिले AAP नेता, बोले- किसानों से बातचीत करे केंद्र सरकार

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह सड़क बरनाला से लेकर मोहाली आईटी सिटी (Mohali IT City) तक अलग से बनाई जाएगी। यह सड़क बरनाला से मालेरकोटला, सरहिंद और मोहाली तक बनाई जाएगी। फिलहाल, सरहिंद-मोहाली रोड का निर्माण कार्य जारी है, और जल्द ही सरहिंद से बरनाला तक सड़क निर्माण भी शुरू होगा। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद, बठिंडा से चंडीगढ़ की दूरी लगभग 50 किलोमीटर कम हो जाएगी। यह परियोजना जो पहले रुकी हुई थी, अब आगे बढ़ रही है।
बठिंडा से लुधियाना तक बन रही 6 लेन सड़क
यह सड़क बठिंडा से लुधियाना (Bathinda to Ludhiana) तक बन रही 6 लेन सड़क से भी जुड़ी होगी। NHAI की तरफ से भारतमाला परियोजना के तहत तैयार किया जा रहा यह ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे चंडीगढ़ को मलेरकोटला, खन्ना बाईपास, सरहिंद और मोहाली के जरिए बरनाला से जोड़ेगा।
ये भी पढ़ेः Punjab News: पंजाब की झांकी को गणतंत्र दिवस 2025 पर दिखाने की मिली मंजूरी
बरनाला से चंडीगढ़ तक बनेगी लिंक रोड
बता दें कि इस रोड प्रोजेक्ट (Road Project) की दूरी 110 किमी होगी। यह सड़क लुधियाना से अजमेर तक बन रहे आर्थिक गलियारे से भी जुड़ेगी। इस सड़क के बनने से बठिंडा, मुक्तसर, अबोहर के अलावा बठिंडा के रास्ते चंडीगढ़ जाने वाले राजस्थान के लोगों का समय और पैसा भी बचेगा। अभी लोगों को बठिंडा से बरनाला, संगरूर, पटियाला होते हुए चंडीगढ़ जाना पड़ता है। अगर यह सड़क बन जाती है तो लोगों को बरनाला से चंडीगढ़ तक लिंक रोड मिल जाएगी, जिसके बाद उन्हें संगरूर और पटियाला जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

