Property

Property: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में प्रॉपर्टी खरीदने वाले बुरे फंसे!

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Property: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में प्रॉपर्टी खरीदने वालों को मिला नोटिस, जानिए क्या है कारण

Greater Noida News: Property: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में प्रॉपर्टी (Property) खरीदने वालों को मिला नोटिस, जानिए क्या है कारण। नोएडा-ग्रेटर नोएडा (Noida-Greater Noida) में प्रॉपर्टी खरीदने वाले लोगों के लिए बड़ी और जरूरी खबर है। आपको बता दें कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में संपत्ति बाजार की रफ्तार ने इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Department) का ध्यान खींचा है। गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) में 50 लाख रुपये से ज्यादा कीमत की संपत्तियों की खरीद-बिक्री में टैक्स अनुपालन की अनदेखी की वजह से इनकम टैक्स विभाग ने 12,000 लोगों को नोटिस जारी कर दिया है। इनमें फ्लैट खरीदारों की संख्या सबसे ज्यादा है।
ये भी पढ़ेंः Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो को लेकर ये क्या ख़बर आ रही है?

Pic Social Media

जानिए पूरा मामला

नोएडा-ग्रेटर नोएडा में संपत्ति की खरीद-बिक्री खूब हो रही है, लेकिन टैक्स संबंधी नियमों का पालन नहीं हो रहा। इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों के मुताबिक 50 लाख रुपये से ज्यादा कीमत की संपत्ति खरीदने वालों को विक्रेता को भुगतान करते समय 1 प्रतिशत टीडीएस काटकर फॉर्म 26क्यूबी के जरिए से इसे जमा करना होता है। वहीं, अगर विक्रेता ने गलत पैन नंबर दिया हो या पैन आधार से लिंक न हो तो बायर्स को 20 प्रतिशत की दर से टीडीएस काटना और जमा करना होता है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

31 मार्च से पहले जमा करें बकाया टीडीएस

इनकम टैक्स विभाग ने गौतमबुद्ध नगर जिला रजिस्ट्रार कार्यालय से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर यह जांच की गई है। वित्तीय वर्ष 2020-21 से 2023-24 तक 50 लाख रुपये से ज्यादा कीमत की संपत्ति खरीदने वाले लोगों को लिस्ट बनाई गई। इनमें से 12,000 लोगों ने टीडीएस जमा नहीं किया है। आयकर विभाग ने इन लोगों को नोटिस जारी कर दिया है और 31 मार्च से पहले बकाया टीडीएस जमा करने का निर्देश दिया है। इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Department) ने कहा है कि नोटिस नहीं मानने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ेंः Noida: Jaypee इंफ़्राटेक बिल्डर को फ्लैट खरीदारों ने यूं झुकाया

फ्लैट खरीदारों की संख्या सबसे अधिक

जिन लोगों को नोटिस आयकर विभाग (Income Tax Department) से मिला है, उनमें बिल्डरों के साथ-साथ नोएडा और ग्रेटर नोएडा के फ्लैट खरीदारों की संख्या सबसे अधिक है। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि संपत्ति खरीदने-बेचने में सक्रिय लोग अक्सर टैक्स नियमों की अनदेखी करते हैं, जिससे सरकार को राजस्व का नुकसान होता है।

संपत्ति खरीदने वालों के लिए जरूरी सुझाव

इनकम टैक्स विभाग ने लोगों को टैक्स अनुपालन के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से आउटरीच कार्यक्रम भी शुरू किए हैं। वरिष्ठ टैक्स अधिवक्ता सुधांशु के मुताबिक लोगों को धारा 194आईए के प्रावधानों की जानकारी दी जा रही है। इनकम टैक्स विभाग का प्रयास है कि लोग टीडीएस जमा करने की प्रक्रिया को समझें और नोटिस से बचें। इनकम टैक्स विभाग ने संपत्ति खरीदने और बेचने वालों को नियमों का पालन करने की सलाह दी है। किसी भी संपत्ति के लेन-देन के दौरान टीडीएस की कटौती और समय पर इसे जमा करना सुनिश्चित करें।