Prime

Prime एंकर बन गईं भारती बघेल..नई और धमाकेदार पारी शुरू

TV
Spread the love

Prime News: खबर टीवी मीडिया से है। एंकर भारती बघेल ने प्राइम न्यूज (Prime News) से नई पारी की शुरुआत कर दी है। भारती बघेल ने ख़बरी मीडिया को बताया कि प्राइम न्यूज़ टीम का हिस्सा बनकर काफी खुश हैं और यहां पहले से ज्यादा बेहतर करने की पूरी उम्मीद है।

ये भी पढ़ेः Media के 2 दिग्गज पत्रकारों की नई शुरुआत

भारती बघेल इससे पहले इंडिया न्यूज, साधना न्यूज़, ऋषभ मीडिया डिजिटल मीडिया फिर सुदर्शन न्यूज में अपनी जिम्मेदारी निभा चुकी हैं। दिल्ली से MJMC की पढ़ाई करने के बाद भारती ने अपने करियर की शुरुआत INDIA NEWS से की थी।

ख़बरी मीडिया की तरफ से भारती बघेल को उनके नई पारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।