Delhi Nursery Admission का पूरा प्रोसेस समझिए
Delhi Nursery Admission: अगर आप भी अपने बच्चे का एडमिशन राजधानी दिल्ली के स्कूलों में कराना चाहते हैं तो यह खबर खास आपके लिए है। आपको बता दें कि दिल्ली (Delhi) के स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नर्सरी, केजी और पहली क्लास में बच्चे का एडमिशन (Admission) करवाने वाले पैरेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट edudel.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। दिल्ली नर्सरी स्कूल एडमिशन 2025 प्रक्रिया ऑफलाइन मोड़ (Offline Mode) में भी शुरू की गई है। दिल्ली नर्सरी स्कूल में 100 पॉइंट्स के आधार पर एडमिशन (Admission) दिया जाता है। इसके लिए क्राइटेरिया सेट किया गया है।
ये भी पढ़ेंः Noida Airport: नोएडा एयरपोर्ट से अच्छी खबर आ गई
दिल्ली नर्सरी स्कूल (Delhi Nursery School) में एडमिशन मिलना उतना आसान नहीं है जितना बाकी जगहों के स्कूलों में होता है। इसके लिए मेरिट लिस्ट में नाम आना आवश्यक होता है। कई अभिभावक 4-5 स्कूलों के एडमिशन फॉर्म भरते हैं, अगर एक स्कूल की एडमिशन लिस्ट में नाम नहीं आता है तो उनके पास और दूसरे विकल्प भी होते हैं। तो वहीं कुछ के लिए 25 रुपये फीस जमा करनी होगी। जानिए दिल्ली नर्सरी स्कूल एडमिशन 2025 पॉइंट सिस्टम क्या है और इससे मेरिट लिस्ट कैसे तैयार होती है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
दिसंबर 2024 तक कर सकते हैं आवेदन
दिल्ली के स्कूलों में केजी, नर्सरी और पहली क्लास में एडमिशन की प्रक्रिया (Admission Process) की शुरुआत हो गई है। 28 नवंबर 2024 से फॉर्म मिलने शुरू हो गए थे। इच्छुक पैरेंट्स 20 दिसंबर 2024 दिल्ली नर्सरी स्कूल में एडमिशन के लिए फॉर्म भर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नर्सरी एडमिशन प्रक्रिया (Nursery Admission Process) में दिल्ली के कुल 1742 प्राइवेट स्कूल शामिल हैं। सभी स्टूडेंट्स को मेरिट के माध्यम से एडमिशन दिया जाता है। दिल्ली नर्सरी एडमिशन की पहली सामान्य प्रवेश सूची 17 जनवरी 2025 को जारी होगी।
दिल्ली नर्सरी स्कूल में एडमिशन प्रोसेस
आपको बता दें कि दिल्ली शिक्षा विभाग ने स्कूलों में एडमिशन के लिए खास क्राइटेरिया तैयार किया है। यहां पॉइंट सिस्टम के मुताबिक एडमिशन मिलता है। ज्यादातर स्कूलों में किसी बच्चे को एडमिशन देते समय घर से स्कूल की दूरी, स्कूल में पहले से किसी भाई या बहन का होना, सिंगल पेरेंट, गर्ल चाइल्ड जैसे कई फैक्टर्स को ध्यान में रखा जाता है। वहीं कुछ शिक्षण संस्थान अल्पसंख्यक बच्चों (सिख या ईसाई) के लिए पॉइंट्स रिजर्व रखते हैं तो कुछ आर्थिक रूप से वंचित परिवारों को प्राथमिकता देते हैं।
ये भी पढे़ंः Greater Noida: ग्रेटर नोएडा की 74 बड़ी फैक्ट्री को लेकर परेशान करने वाली ख़बर
समझ लें स्कूल का स्टाफ कोटा
सभी स्कूल दिल्ली नर्सरी एडमिशन के लिए अपना क्राइटेरिया और गाइडलाइंस बनाते हैं। इसमें सबसे ज्यादा वेटेज घर से स्कूल की दूरी को दिया जाता है। स्कूलों को 100 पॉइंट्स के आधार पर बच्चे को एडमिशन मिलता है। ज्यादातर स्कूलों में एडमिशन के समय स्टाफ कोटा (Staff Quota) को प्राथमिकता दी जाती है।
सिबलिंग (भाई-बहन)
एल्युमिनाई (पूर्व छात्र)
नेबरहुड (घर से दूरी)