Haryana

सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर अंशदान देकर हो रही है गर्व की अनुभूति: CM Nayab Saini

हरियाणा
Spread the love

मुख्यमंत्री ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष में दिया योगदान और प्रदेशवासियों से कोष में योगदान देने का किया आह्वान

Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर जल, थल और नभ के शूरवीरों को नमन करते हुए कहा कि सैनिक विपरीत परिस्थितियों में अपने पराक्रम से देश की सीमाओं को सुरक्षित रखते हैं। हम सभी देश पर प्राण न्योछावर करने वाले पराक्रमी योद्धाओं के प्रति कृतज्ञ हैं।
ये भी पढ़ेः International Gita Festival: CM सैनी ने मुख्य कार्यक्रम का किया शुभारंभ, तंजानिया की संस्कृति को सराहा
मुख्यमंत्री ने चंडीगढ़ में अपने निवास स्थान संत कबीर कुटीर पर सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष में ऑनलाइन अंशदान दिया।

मुख्यमंत्री ने सभी प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि वे सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष में उदारता व स्वेच्छा से योगदान दें, ताकि इस योगदान से देश सेवा करते हुए शहीद हुए सैनिकों या शारीरिक रूप से अशक्त हो जाने वाले बहादुर सैनिकों के आश्रितों के पुनर्वास और कल्याण में सहयोग हो सके।

ये भी पढ़ेः Haryana: मंत्री J. P. Nadda करेंगे 100 दिवसीय टीबी मुक्त भारत अभियान की शुरुआत

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर अंशदान देकर उन्हें गर्व की अनुभूति हुई है।

हरियाणा सरकार पूर्व सैनिकों, शहीदों के आश्रितों के कल्याण के प्रति वचनबद्ध है व उनके उत्थान के लिए प्रयासरत है। इस अवसर पर सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण विभाग के वरिष्ठ भी मौजूद थे।