Rajasthan: होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान ने CM भजनलाल शर्मा का जताया आभार
Rajasthan News: राजस्थान के लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि राजस्थान (Rajasthan) की भजनलाल शर्मा सरकार (Bhajanlal Sharma Sarkar) प्रदेश में नई पर्यटन यूनिट नीति-2024 जारी कर दी है, जिसका उद्घाटन राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने मुख्यमंत्री कार्यालय में किया। इस मौक पर होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान ने सीएम भजनलाल शर्मा का आभार जताया। अध्यक्ष हुसैन खान, संरक्षक सुरेंद्र सिंह शाहपुरा, उपाध्यक्ष रणविजय सिंह, एफएचटीआर के अध्यक्ष कुलदीप सिंह, तरुण बंसल, महेंद्र सिंह ने मिलकर सीएम शर्मा और पर्यटन मंत्री दिया कुमारी का स्वागत किया और आभार जताया।
ये भी पढे़ंः Rajasthan: भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ पर 1 लाख लखपति दीदी का होगा सम्मान
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
राजस्थान में नई पर्यटन यूनिट नीति—2024 के लांचिग होने पर होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान ने सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) का स्वागत किया और साथ ही साथ आभार भी जताया। नई पर्यटन यूनिट नीति (New Tourism Unit Policy) प्रदेश में पर्यटन उद्योग और पर्यटन को बढावा मिलेगा जिससे राज्य में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे, नई पर्यटन यूनिट नीति से पर्यटकों के लिए सुविधाएं बढने से सरकार को भी रेवेन्यू बढेगा और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
ये भी पढे़ंः Rajasthan: राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट से पहले भजनलाल सरकार ने लॉन्च की 9 नई नीतियां
नई पर्यटन यूनिट नीति—2024
औद्योगिक क्षेत्र में सुविधाओं के लिए 5% तक भू क्षेत्रफल आवंटन।
ट्रेड लाइसेंस 10 वर्ष तक एक बार में बना सकेंगे।
22 सीट या उससे अधिक क्षमता के वातानुकूलित पर्यटन लग्जरी कोच को मोटर वाहन कर से संपूर्ण छूट।
कन्वर्जन चार्ज के लाभ प्रभावी rips के प्रावधानों के अनुसार।
फायर एनओसी एक बार में 3 वर्ष तक के लिए बना सकेंगे।
पर्यटन इकाइयों से बिजली शुल्क एवं शहरी विकास यूडी टैक्स अनुमोदित औद्योगिक दर पर देय होगा।
हेरीटेज रेस्टोरेंट संचालित करने की अनुमति दी जाएगी (5)आबकारी नीति के अनुरूप हेरिटेज होटल/ रेस्टोरेंट को रियायती दर पर एवं सामान्य रेस्टोरेंट को कंपोजिट बार लाइसेंस देने का प्रावधान।
चार दिवारी में स्थित होटल पर्यटन इकाइयों को न्यूनतम सड़क चौड़ाई की आवश्यकता के बिना संचालित करने की अनुमति दिया जाना प्रस्तावित।