Noida Airport

Noida Airport: नोएडा एयरपोर्ट से अच्छी खबर आ गई

उत्तरप्रदेश ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida Airport से जुड़ी अच्छी और बड़ी खबर जरूर पढ़िए

Noida Airport: उत्तर प्रदेश के नोएडा में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जुड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) का निर्माण आखिरी चरण में पहुंच गया है। इस महीने की 15 तारीख तक कामर्शियल फ्लाइट (commercial flight) ट्रायल का काम भी पूरा कर लिया जाएगा, और अप्रैल 2024 से यात्री नियमित उड़ान सेवाओं का लाभ ले सकेंगे। बता दें कि साल 2021 के 21 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) द्वारा शिलान्यास किए गए इस एयरपोर्ट की शुरुआत 60 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के साथ होगी।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida: महागुन मायवुड्स में वैदिक आर्य संस्कृति परिवार ने महायज्ञ और वेद कथा का किया आयोजन

Noida Airport
Pic Social Media

एयरपोर्ट पर भी है भारतीय संस्कृति की झलक

एयरपोर्ट के रनवे और एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर का काम पूरा कर लिया गया है। एयरपोर्ट पर अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ भारतीय संस्कृति की झलक भी दिखाई दे रही है। डिजिटली पेपरलेस यात्रा और शून्य कार्बन उत्सर्जन की दिशा में यह एयरपोर्ट एक बड़ा कदम होगा।

भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट

नोएडा एयरपोर्ट के पहले चरण में 1.2 करोड़ सालाना यात्रियों की क्षमता होगी, और जैसे-जैसे यात्री की संख्या बढ़ेगी, वैसे वैसे इसका विस्तार 6 रनवे तक किया जाएगा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का विकास भारत में सबसे तेजी से हो रहा है, और यह भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बन जाएगा।

ये भी पढे़ंः Noida: पर्थला फ़्लाइओवर से अच्छी ख़बर आ गई

इन देशों के लिए शुरू होगी फ्लाइट सेवा

इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए ज्यूरिख, दुबई, और सिंगापुर (Singapore) जैसे प्रमुख हब से फ्लाइट्स सेवा शुरू होंगी, वहीं घरेलू सेवाओं के लिए लखनऊ, अहमदाबाद, वाराणसी, और मुंबई जैसे शहरों के लिए उड़ानें होंगी।

इसके साथ ही, एयरपोर्ट के परिसर में फाइप स्टार होटल, मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक हब और एमआरओ भी तैयार किया जा रहा है। एयरपोर्ट में रेल और सड़क कनेक्टिविटी भी विकसित की जा रही है, जिससे यात्रियों को एक सुविधाजनक यात्रा अनुभव मिलेगा।

एयरपोर्ट के अधिकारी ने दी जानकारी

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट नोडल अधिकारी ने जानकारी दी कि नोएडा एयरपोर्ट के सभी कार्य निर्धारित समय पर पूरे हो रहे हैं। पंद्रह दिसंबर से पहले कामर्शियल फ्लाइट ट्रायल किया जाएगा। साल 2025 के अप्रैल से एयरपोर्ट पर नियमित उड़ान सेवा शुरू हो जाएगी।