मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता बोले- भर्ती के बाद तेज होगा विकास
Bihar News: बिहार के पंचायती राज विभाग (Panchayati Raj Department) में जल्द ही 15,610 रिक्त पदों पर बहाली की प्रक्रिया पूरी होने वाली है। इससे राज्य के युवाओं को सरकारी नौकरी का लाभ मिलेगा। पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता (Minister Kedar Prasad Gupta) ने बुधवार को औरंगाबाद में मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि यह भर्ती राज्य के 8000 से अधिक ग्राम पंचायतों को सशक्त और प्रभावी बनाने के लिए की जा रही है।
ये भी पढ़ेः Bihar News: IIT खड़गपुर में प्रतिभा दिखाएंगे समस्तीपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता (Minister Kedar Prasad Gupta) ने कहा कि भर्ती के बाद पंचायती राज विभाग में विकास कार्यों में गति आएगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की योजना है कि गांव-गांव तक विकास कार्य पहुंचें और हर पंचायत को मजबूत किया जाए। इसके तहत पूरे बिहार में 8033 पंचायतें हैं, जिनमें पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जाएगा। इनमें से लगभग आधी पंचायतों में यह भवन बनकर तैयार हो चुका है, जबकि बाकी पंचायतों में निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि औरंगाबाद (Aurangabad) जिले में 202 पंचायतों में से 59 पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण हो चुका है और 26 पंचायतों में निर्माण कार्य जारी है। मंत्री गुप्ता ने बताया कि इन पंचायत भवनों में “सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत पुस्तकालय, पोस्ट ऑफिस, सुधा डेयरी जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे ग्रामीण बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके और वे राज्य का नाम रोशन कर सकें।
सभी योजनाओं को समय पर पूरा किया जाएगा
मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता (Minister Kedar Prasad Gupta) ने यह भी कहा कि ग्राम कचहरी के माध्यम से 96-97 प्रतिशत मामलों का निपटारा अब स्थानीय स्तर पर हो रहा है, जिससे ग्रामीणों को सस्ता और सुलभ न्याय मिल रहा है। हर पंचायत में 10 सोलर लाइट्स लगाने का कार्य भी शुरू हो चुका है। उन्होंने यह भी बताया कि यदि इस कार्य में कोई गड़बड़ी पाई जाती है, तो कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को दंडित किया जाएगा। मंत्री ने स्पष्ट किया कि विभाग में पैसे की कोई कमी नहीं है और सभी योजनाओं को समय पर पूरा किया जाएगा।