Kissan Andolan: 30 से ज्यादा जगह बैरिकेडिंग, आज लग सकता है महाजाम
Kissan Andolan: नोएडा-ग्रेटर नोएडा से दिल्ली (Delhi) जाने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर है। आपको बता दें कि दलित प्रेरणा स्थल में धरना दे रहे किसानों की गिरफ्तारी के बाद आंदोलन (Kissan Andolan) और तेज हो गया है। पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसान नेता बुधवार को ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) के जीरो प्वाइंट पर जुटान करेंगे और सुबह महापंचायत (Mahapanchayat) कर आगे के आंदोलन की रणनीति तैयार करेंगे। इससे ट्रैफिक व्यवस्था बाधित हो सकती है।
ये भी पढ़ेंः Noida: पर्थला फ़्लाइओवर से अच्छी ख़बर आ गई
अपनी मांगो को लेकर किसानों ने दिल्ली कूच के तहत सोमवार को चक्का जाम कर प्रदर्शन किया। इसके बाद अधिकारियों से बातचीत के बाद किसानों ने तय किया कि किसान सात दिन तक दलित प्रेरणा स्थल के अंदर बैठेंगे और इस बीच उनकी शासन से वार्ता कराकर मांगों पर फैसला किया जाएगा। इसके बाद अगले दिन यानी मंगलवार की दोपहर पुलिस फोर्स दलित प्रेरणा स्थल पहुंची और किसान नेताओं को गिरफ्तार कर लिया।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
किसानों की गिरफ्तारी से नाराज भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने भी मुजफ्फरनगर के सिसौली स्थित किसान भवन पर आपातकालीन पंचायत (Emergency Panchayat) बुलाई। इस पंचायत को भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत समेत दूसरे किसान नेताओं ने संबोधित किया। पंचायत में निश्चय किया गया कि पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश से किसान बुधवार को गौतमबुद्ध नगर में यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो प्वाइंट पर जुटान करेंगे और इसके लिए मेरठ में काफिला सुबह नौ बजे पहुंच जाएगा। दूसरी तरफ किसानों के ऐलान के चलते देर रात तक पुलिस अधिकारियों की बैठक होती रही।
राकेश टिकैत ने शेयर किया वीडियो
राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) की तरफ से सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है। वीडियो में टिकैत ने कहा है कि बुधवार सुबह ग्रेटर नोएडा में जीरो प्वाइंट पर महापंचायत होगी। इसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी किसान नेता और किसान शामिल होंगे। आगे का फैसला वहीं होगा, यहीं पर सरकार से बात होगी, लेकिन यह बात तभी होगी, जब गिरफ्तार किए गए सभी किसान साथी महापंचायत में उनके बीच में होंगे।
ये भी पढ़ेंः Noida: 5 स्टार होटल में लंच या डिनर करवाने के लिए फ़ोन आए तो…?
30 से ज्यादा जगहों पर बैरिकेडिंग
आपको बता दें कि लोगों को जाम से बचाने के लिए ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे स्थित जीरो प्वाइंट पर बुधवार को होने वाली किसानों की महापंचायत को देखते हुए पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है। जिले में प्रवेश करने वाले 30 से ज्यादा छोटे-बड़े मार्गों पर पुलिस की तैनाती की गई है। बाहरी जिलों से आने वाले किसानों को महापंचायत में शामिल होने से रोका जाएगा। बैरिकेडिंग के साथ ही भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा। नोएडा में पुलिस द्वारा 123 किसानों को गिरफ्तार किए जाने के बाद किसानों में जबरदस्त नाराजगी है।
माना जा रहा है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिला बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हापुड़, गाजियाबाद, शामली, बागपत, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर और मेरठ आदि से बड़ी संख्या में किसान अपने-अपने निजी वाहनों और ट्रैक्टर-ट्रॉली से महापंचायत में शामिल होने के लिए पहुंच सकते हैं। महापंचायत की घोषणा के बाद मंगलवार देर रात तक पुलिस के अधिकारी रणनीति बनाने में जुटे रहे। शहर में जाम न लगे और शहरवासियों को किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए पुलिस ने कड़ी तैयारी की है।
पुलिस जिले की सीमा में प्रवेश होने वाले मार्गों पर बैरिकेडिंग करके अधिक संख्या में किसानों को आने से रोकेगी। इसके लिए पुलिस के साथ ही पीएसी और आरआरएफ की कंपनियां भी तैनात रहेंगी। वहीं, सूत्रों का कहना है कि महापंचायत के बाद किसान दिल्ली की ओर दोबारा रुख कर सकते हैं। यदि ऐसा हुआ तो पुलिस की परेशानी बढ़ जाएगी।