Lakhisarai News: राज्य स्तरीय युवा उत्सव, 2024 के दूसरे दिन का शुभारंभ गांधी मैदान में स्थित मुख्य मंच से हुआ। इस दिन का आयोजन चार स्थानों पर किया गया। गांधी मैदान स्थित मुख्य मंच पर समूह गायन हुआ और खेल भवन के द्वितीय तल के कांफ्रेंस हॉल में हस्तशिल्प, टेक्सटाइल और एग्रो प्रोडक्ट पर आधारित प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। वहीं, अशोक अकादमी के प्रेक्षागृह में एकल लोक गायन और संग्रहालय प्रेक्षागृह में शास्त्रीय गायन का आयोजन हुआ। दूसरी ओर, गांधी मैदान में लगे स्टॉल पर राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित की गई, जिसमें बिहार के सभी जिलों के प्रतिभागियों ने अपने उत्कृष्ट निर्माणों का प्रदर्शन किया।
ये भी पढ़ेः Bihar News: बिहार को मिला प्रतिष्ठित ‘इंडिया स्पोर्ट्स अवॉर्ड 2024’ का सम्मान
खेल भवन के द्वितीय तल स्थित कांफ्रेंस हॉल में हस्तशिल्प, टेक्सटाइल और एग्रो प्रोडक्ट पर आधारित कलाकृतियों की प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में फिरंगी लाल गुप्ता और रामचंद्र राम थे। हस्तशिल्प में 20 प्रतिभागियों ने, टेक्सटाइल में 4 और एग्रो प्रोडक्ट में 3 प्रतिभागियों ने भाग लिया। वहीं दूसरी ओर, गांधी मैदान में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ।
बक्सर जिले के गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से दो प्रतिभागियों ने फायर फाइटिंग रोबोट, और सुपौल जिले के सुपौल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के दो बच्चों ने वूमेन सेफ्टी स्मार्ट शू का प्रदर्शन किया। शेखपुरा जिले के गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज शेखपुरा से एयर पॉल्यूशन कनवर्टर का प्रदर्शन किया गया, जबकि मुजफ्फरपुर जिले के प्रतिभागियों ने रोड एक्सीडेंट प्रिवेंशन पर अपना प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया। वैशाली जिले से गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज के बच्चों ने एग्री हेल्पर का निर्माण किया। इसी तरह, अन्य जिलों से भी विभिन्न प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए गए।
विज्ञान प्रदर्शनी के निर्णायक मंडल में डॉ. विमलेश कुमार, प्राचार्य, जीईसी लखीसराय, डॉ. राजेश कुमार, प्राचार्य, पोलिटेक्निक कॉलेज लखीसराय, अभिजीत राज और कुमार गौरव, सहायक प्राध्यापक, बीआईआरएसएसी पटना शामिल थे।
गांधी मैदान में स्थित मुख्य मंच पर समूह लोक गायन की प्रस्तुति हुई, जिसमें निर्णायक मंडल में डॉ. मनोहर गोपाल, संगीत व्याख्याता, बेगूसराय और मनोरंजन ओझा, भारतीय नृत्य कला मंदिर के लोकगीत शिक्षक, जो बिहार कला सम्मान से सम्मानित हैं, शामिल थे। उद्घोषिका सोमा चक्रवर्ती ने पहले सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के नियमों से अवगत कराया। इसमें बताया गया कि एक दल में अधिकतम 10 प्रतिभागी हो सकते हैं, और गायकी में भारतीय लोकगीतों का गायन किया जाना चाहिए, फिल्मी गीतों का गायन प्रतिबंधित है।
राज्य भर के युवा प्रतिभागियों और जिले के विभिन्न विद्यालयों से आए बच्चों के बीच बारी-बारी से अलग-अलग जिलों की प्रस्तुतियां हुई। समस्तीपुर जिले से मैथिली गीत, औरंगाबाद जिले से होली लोक गीत, अरवल जिले से समूह गायन, गया जिले से झूमर, शेखपुरा जिले से लोक गीत, बांका जिले से लोक गीत, बक्सर जिले से समूह गीत, और अन्य जिलों से भी विविध प्रस्तुतियां की गईं।
सभी प्रतियोगिताओं के परिणाम 2 दिसंबर 2024 को घोषित किए जाएंगे, और विजेताओं को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो एवं शील्ड प्रदान की जाएगी।
ये भी पढ़ेः Bihar Election 2025: 15 दिसंबर से ‘महिला संवाद यात्रा’ पर निकलेंगे CM नीतीश
राज्य स्तरीय युवा उत्सव 2024 में जिला प्रशासन की पूरी टीम ने अपने-अपने कार्यों को सफलतापूर्वक पूरा किया। जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्रा ने मंच से कलाकारों को प्रोत्साहित किया। उप विकास आयुक्त कुंदन कुमार, वरीय उपसमाहर्ता शशि कुमार, राहुल कुमार, शशांक कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद, जिला कला संस्कृति पदाधिकारी मृणाल रंजन आदि ने कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में सहयोग किया।