Bihar News: बाल विवाह रोकने के लिए पदाधिकारियों ने ली शपथ
Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) बिहार के विकास के साथ-साथ सभी वर्गों का विशेष ख्याल रख रखे हैं। नीतीश सरकार (Nitish Government) बाल विवाह (Child Marriage) पर रोक लगाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। इसी क्रम में बिहार के पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मियों ने बाल विवाह के खिलाफ एकजुट होकर शपथ ली है। यह कार्यक्रम विभाग के सभागार में सुबह 11 बजे आयोजित हुआ। इस मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने कहा कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हमारे परिवार, पड़ोस और समुदाय में किसी भी बालिका का बाल विवाह न हो।
ये भी पढ़ेंः Bihar News: BPL परिवारों को बिजली के लिए सब्सिडी दे रही नीतीश सरकार
कार्यक्रम में आए लोगों ने कहा कि अगर बाल विवाह की कोई भी घटना हमारे ध्यान में आती है तो हम इसे तुरंत पंचायत और सरकारी अधिकारियों से बताएंगे। हम हर बच्चे की शिक्षा और सुरक्षा के लिए अपनी आवाज उठाएंगे। हम एक बाल विवाह मुक्त भारत के निर्माण में अपना सहयोग देंगे।
जन जागरूकता बढ़ाने से रुकेगा बाल विवाह
इस कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने बाल विवाह (Child Marriage) के दुष्प्रभावों और इसे खत्म करने के लिए जन जागरूकता बढ़ाने की जरूरत पर बल दिया। विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराई को रोकने में अपनी भूमिका निभाएं। इस पहल के जरिए से विभाग ने बिहार सरकार के बाल विवाह मुक्त समाज के निर्माण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। विभाग की यह पहल न केवल सामाजिक जागरूकता बढ़ाएगी, बल्कि बच्चों के अधिकरों की रक्षा में भी सहायक होगी।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
पदाधिकारियों ने ली शपथ
आपको बता दें कि बिहार, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग (Department of Information and Public Relations) के भी सभी पदाधिकारियों/कर्मियों ने बाल विवाह के खिलाफ शपथ ली। बाल विवाह एक समाजिक बुराई और कानून का उल्लंघन है। बाल विवाह मानवाधिकार का एक गंभीर उल्लंघन है। बाल विवाह बच्चों के भविष्य की संभावनाओं को सीमित करने का काम करता है। भारत सरकार के बाल विवाह प्रतिबंध अधिनियम 2006 के तहत देश भर में 18 साल से कम उम्र की लड़कियों और 21 साल से कम आयु के लडकों की शादी पर रोक है। इसका उल्लंघन करने पर 2 साल की सजा या 1 लाख का जुर्माना अथवा दोनों का प्रावधान है।
ये भी पढे़ंः Bihar विधानसभा का शीतकालीन सत्र..सर्वहित वाले कई बिल लाएगी नीतीश सरकार
बिहार (Bihar) के जमुई जिले में स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक में भी बाल-विवाह मुक्त भारत अभियान के अवसर पर शपथ ली गयी। इस कार्यक्रम का आयोजन विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, बिहार एवं बिहार सरकार के आदेशानुसार किया गया।