Vaibhav Suryavanshi

Bihar के Vaibhav Suryavanshi..सिर्फ 13 साल की उम्र में करोड़पति बने

Trending खेल बिहार
Spread the love

Bihar के Vaibhav Suryavanshi बने करोड़पति, मात्र 13 साल है अभी उम्र

Vaibhav Suryavanshi: बिहार के लिए अच्छी और बड़ी खबर है। आपको बता दें कि बिहार के 13 साल के वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) आईपीएल (IPL) की किसी टीम से जुड़ने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। वैभव सूर्यवंशी को मेगा नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने 1 करोड़ 10 लाख रूपये में खरीदा है। नीलामी में सूर्यवंशी (Suryavanshi) का बेसप्राइज 30 लाख रूपये था और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने वैभव के लिए पहली बोली लगाई। राजस्थान ने दिल्ली को पीछे करते हुए इस खिलाड़ी को खरीद लिया। सूर्यवंशी अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। खास बात यह है कि जब आईपीएल का आगाज हुआ था तो उस समय वैभव पैदा भी नहीं हुए थे।
ये भी पढ़ेंः Bihar News : दिल्ली के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला में बिहार मंडप बना आकर्षक का केंद्र

Pic Social Media

ऑस्ट्रेलिया में ठोका था शतक

आपको बता दें कि बिहार (Bihar) के रहने वाले वैभव सूर्यवंशी ने हाल ही में चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 (Australia Under 19) टीम के खिलाफ भारत अंडर 19 टीम के लिये युवा टेस्ट में शतक लगाया था और वह यह ऐसा करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बने। सूर्यवंशी ने उस मैच में 62 गेंद में 104 रन जमाये थे। सूर्यवंशी की वास्तविक उम्र को लेकर हालांकि इस साल जनवरी में रणजी ट्रॉफी में उनके डेब्यू से पहले विवाद हो गया था। जब उनका पिछले साल का एक वीडियो इंटरव्यू वायरल हुआ जिसमें उन्होंने कहा था कि वह सितंबर 2023 में 14 साल के पूरे हो जाएंगे। वैभव ने राजस्थान के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शनिवार को बिहार के लिये टी20 क्रिकेट में डेब्यू कर 06 गेंद में 13 रन बनाये।

ये भी पढ़ेंः Bihar: बिपार्ड, गया में दो दिवसीय सम्मेलन का समापन, नए आपराधिक कानूनों पर चर्चा

जानिए वैभव सूर्यवंशी को

जूनियर सर्किट पर चर्चा में आने वाले वैभव सूर्यवंशी ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में कोई बड़ी पारी नहीं खेली है। उन्होंने 5 मैचों में 10 की रनरेट से रन बनाए हैं। बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले सूर्यवंशी ने मुंबई के खिलाफ 2023 . 24 रणजी ट्रॉफी सत्र में पदार्पण किया जब आधिकारिक रिकॉर्ड में उनकी ऐज मात्र 12 वर्ष 284 दिन थी जिससे वह टूर्नामेंट के इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी बने। उन्होंने 12 साल की उम्र में बिहार के लिये वीनू मांकड़ ट्रॉफी खेलकर पांच मैचों में 400 के करीब रन बनाये थे।

वैभव सूर्यवंशी बिहार के समस्तीपुर (Samastipur) इलाके के रहने वाले हैं। वैभव डोमेस्टिक क्रिकेट में बिहार के लिए खेलते हैं। उन्होंने इसी साल रणजी ट्रॉफी में मुंबई के खिलाफ मैच में अपना फर्स्ट-क्लास डेब्यू किया था। उन्होंने सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में राजस्थान के खिलाफ मैच में अपना टी20 डेब्यू भी कर लिया है, लेकिन पहले मैच में वो सिर्फ 13 रन बना पाए।