Punjab

Punjab: CM Mann ने किसानों को दिया तोहफा, गन्ने के दाम में प्रति क्विंटल 10 रुपए की बढ़ोतरी

पंजाब
Spread the love

पंजाब की मान सरकार ने गन्ना उत्पादक किसानों को बड़ा तोहफा दिया है।

Punjab News: पंजाब की मान सरकार (Mann Government) ने गन्ना उत्पादक किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। पंजाब में गन्ने (Sugarcane) का मूल्य 391 रुपये प्रति क्विंटल से 10 रुपये बढ़ाकर 401 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा कि अब राज्य में किसानों (Farmers) को पूरे देश में सबसे ज्यादा दाम मिलेगा। वहीं, बीते साल प्रदेश सरकार ने गन्ने का एसएपी 11 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ोतरी कर एसएपी (SAP) को 391 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया था। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: नव-नियुक्त युवाओं ने पारदर्शी और निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया के लिए CM Mann की सराहना

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

एक बयान में सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा कि पंजाब में गन्ने का मूल्य 391 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 10 रुपये की वृद्धि के साथ 401 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। सीएम मान ने यह भी स्पष्ट किया कि पंजाब सरकार हमेशा अपने किसानों की भलाई के लिए प्रतिबद्ध रही है। उन्होंने दावा किया कि अब पंजाब में पूरे देश में गन्ने का सबसे अधिक दाम मिल रहा है, जिससे राज्य के किसानों को लाभ हो रहा है।

अन्य राज्यों में गन्ने के दाम

पंजाब के साथ ही अन्य राज्यों में गन्ने के दाम (Sugarcane Prices) कुछ इस प्रकार हैं: पड़ोसी राज्य हरियाणा में इस साल गन्ने का राज्य समर्थन मूल्य (एसएपी) 400 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। वहीं, केंद्र सरकार ने गन्ने का न्यूनतम समर्थन मूल्य (FRP) 340 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है, जिसके अनुसार निजी मिलें किसानों से 340 रुपये प्रति क्विंटल से कम दाम पर गन्ना नहीं खरीद सकतीं। उत्तर प्रदेश में गन्ने के दाम ₹340-360 प्रति क्विंटल तक हैं, जबकि बिहार में यह ₹300-360 प्रति क्विंटल के बीच हैं।

ये भी पढ़ेः Punjab: मान सरकार ने 32 महीनों में 50 हजार युवाओं को सरकारी नौकरियां देकर रचा इतिहास

पंजाब में कुल 16 चीनी मिलें

पंजाब में कुल 16 चीनी मिलें हैं, जिनमें से 9 सरकारी और 7 प्राइवेट मिलें हैं। पिछले साल दिसंबर में, किसानों की मांग को ध्यान में रखते हुए सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने गन्ने के दामों में बढ़ोतरी की थी और तब उन्होंने बताया था कि राज्य में चीनी मिलों की संख्या 16 है।