CM Mohan Yadav: लंदन पहुंचे CM मोहन यादव, प्रवासी भारतीयों ने किया भव्य स्वागत
CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इन दिनों विदेश दौरे पर हैं। मध्य प्रदेश को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के उद्देश्य से सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) यूके-जर्मनी (UK–Germany) के दौरे पर गए हैं। विदेश दौरे में सीएम मोहन यादव लंदन (London) पहुंचे। जहां होटल में यूके में भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोराईस्वामी और प्रवासी भारतीयों ने उनका गर्मजोशी से जोरदार स्वागत किया। इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि हमारा फोकस केवल निवेश पर नहीं है, हम मजबूत पार्टनरशिप भी करना चाहते हैं। इससे हमारे प्रदेश प्रगति की नई ऊंचाइयां छुएगा।
ये भी पढ़ेंः CM Mohan Yadav का प्लान.. MP के सभी लोकसभा में खुलेगा मेडिकल कॉलेज, बेहतर होगी स्वास्थ्य सुविधा
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
आपको बता दें कि सीएम (CM) अपने 6 दिन के प्रवास के दौरान दोनों देशों के उद्योगपतियों, व्यापारिक नेताओं और सरकारी प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेंगे। इस दौरान प्रदेश में निवेश के अवसरों को बढ़ाने पर खास फोकस किया जाएगा।
बता दें कि मुख्यमंत्री मोहन यादव के इस प्रवास के दौरान अक्षय ऊर्जा, इलेक्ट्रिक वाहन और खाद्य प्रसंस्करण जैसे प्रमुख क्षेत्रों पर खास ध्यान दिया जाएगा। इस दौरे में उद्योग जगत के नेताओं और प्रवासी को मध्य प्रदेश के विकास और नवाचार के बारे में जानकारी दी जाएगी। इस दौरे के पहले चरण में सीएम डॉ. यादव ब्रिटिश संसद का भी दौरा करेंगे।
सीएम संसद चौक (Sansad Chowk) पर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि भी अर्पित किए। इसके बाद वे किंग्स क्रॉस और पुनर्विकास स्थलों का भी दौरा किए। वे यूके-जर्मनी में उद्योगपतियों, व्यापारिक नेताओं और सरकारी प्रतिनिधियों के साथ वन-टू-वन चर्चा करके एमपी में निवेश के अवसरों को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करेंगे। वे राज्य में निवेश और औद्योगिक सहयोग बढ़ाने के लिए औद्योगिक संगठनों और उद्योगपतियों के प्रतिनिधियों से मिलेंगे।
ये भी पढ़ेंः MP: युवाओं के लिए खुशखबरी, मोहन यादव सरकार देगी 5 साल में इतने लाख लोगों को सरकारी नौकरी
एमपी में निवेश के अवसरों पर होगी चर्चा
सीएम यादव लंदन (London) में एनआरआई समूह फ्रेंड्स ऑफ मध्य प्रदेश के डिनर में भी जाएंगे। इस डिनर में 400 से ज्यादा भारतीय प्रवासी शामिल होंगे। अपनी यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव 26 नवंबर को नाश्ते पर उद्योगपतियों और यूके में भारत के उच्चायुक्त विक्रम के. दोराईस्वामी से बातचीत करेंगे। इसके बाद एमपी में निवेश के अवसरों पर चर्चा के लिए एक सत्र का आयोजन होगा। इसमें 120 से ज्यादा प्रतिभागी शामिल होंगे, लंच ब्रेक के बाद गोलमेज बैठकों में इलेक्ट्रिक वाहन, ऑटोमोटिव, अक्षय ऊर्जा और खाद्य प्रसंस्करण जैसे क्षेत्रों पर चर्चा होगी।