Rajasthan: नवनिर्वाचित विधायकों से CM भजनलाल ने की मुलाकात, कही ये बड़ी बात
Rajasthan Politiics: राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव सम्पन्न हो चुका है। आपको बता दें कि राजस्थान (Rajasthan) में विधानसभा की 7 सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी (BJP) ने 5 सीट पर जीत हासिल की है। सबसे खास बात यह है कि राजस्थान में जिन 7 सीटों पर उपचुनाव हुआ, उसमें से सिर्फ एक ही सीट बीजेपी के पास थी। यह उपचुनाव ऐसे समय में हुए, जब कुछ महीने पहले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को राजस्थान की 11 सीटों पर हार मिली थी। उपचुनाव के रिजल्ट आने के बाद रविवार को सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) से सीएम आवास (CM House) पर विधानसभा उपचुनाव में नवनिर्वाचित विधायकों ने मुलाकात की।
ये भी पढ़ेंः Jal Jeevan Mission: राजस्थान में 10 लाख से अधिक पानी कनेक्शन, CM भजनलाल का बड़ा बयान
सीएम भजनलाल बोले- आपकी जिम्मेदारी बढ़ गई
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सलूंबर से विधायक शांता देवी, देवली-उनियारा से विधायक राजेन्द्र गुर्जर, झुंझुनूं से विधायक राजेन्द्र भाम्बू, रामगढ़ से विधायक सुखवंत सिंह, खींवसर से विधायक रेवंतराम डांगा को जीत की बधाई देते हुए दुपट्टा पहनाकर उनका स्वागत किया। सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने विधायकों से बातचीत में कहा कि एक जनप्रतिनिधि के रूप में आपके निर्वाचन क्षेत्र प्रदेश की जनता के प्रति आपकी जिम्मेदारी अब और बढ़ गई है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
सीएम ने विश्वास जाहिर किया कि चुने गए सभी नवनिर्वाचित विधायक जनसेवा के लिए समर्पण भाव से काम करते हुए राजस्थान की विकास यात्रा में सहभागी बनेंगे। इसके साथ ही विकसित राजस्थान की संकल्पना को साकार करेंगे। वहीं, उपचुनाव में मिली जीत के बाद जयपुर की सड़कों पर बीजेपी की नई होर्डिंग भी लगी है। जो इस समय खूब चर्चा का विषय बनी हुई हैं।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan: महिला सशक्तिकरण है हमारी पहली प्राथमिकताः CM भजनलाल
बीजेपी की नई होर्डिंग
आपको बता दें कि राजस्थान में लगी होर्डिंग में सीएम भजन लाल शर्मा की तस्वीर के साथ विकास की विजय के स्लोगन नजर आया। विक्ट्री के निशान के साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मतदाताओं का आभार जाहिर किया है। वहीं, बीजेपी की होर्डिंग पर पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा, प्रभारी राधे मोहन, प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, डिप्टी CM दिया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा की फोटो है।