Punjab में पर्यावरण संरक्षण को लेकर सीएम भगवंत मान के नेतृत्व वाली मान सरकार ने बड़े कदम उठाए हैं।
Punjab News: पंजाब में पर्यावरण संरक्षण को लेकर सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) के नेतृत्व वाली मान सरकार ने बड़े कदम उठाए हैं। राज्य में वन क्षेत्र (Forest Area) को 7.5 प्रतिशत तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है, और इसके लिए सरकार ने एग्रोफॉरेस्ट्री (Agroforestry) तकनीक के उपयोग को मंजूरी दी है। इस तकनीक का सही तरीके से क्रियान्वयन करने के लिए सरकार जापान (Japan) की एक एजेंसी के साथ मिलकर काम करेगी।
ये भी पढ़ेः Punjab के इस जिला हॉस्पिटल में किडनी बायोप्सी सेवाएं शुरू, मरीजों को मिलेगा लाभ
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
पंजाब सरकार (Punjab Government) ने 2030 तक राज्य के वन क्षेत्र को 7.5 प्रतिशत तक बढ़ाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके तहत पर्यावरण की विभिन्न समस्याओं को हल करने के लिए नई तकनीकियों (New Technologies) का इस्तेमाल किया जाएगा। इनमें पराली जलाने से होने वाले वायु प्रदूषण को कम करना, ग्राउंड वॉटर संरक्षण, शिवालिक क्षेत्रों में इंटीग्रेटेड वॉटरशेड मैनेजमेंट, और किसानों की आय को बढ़ाने के उपाय शामिल हैं।
इस प्रोजेक्ट की लागत होगी 792.88 करोड़ रुपए
इस प्रोजेक्ट की कुल लागत 792.88 करोड़ रुपए होगी। पंजाब सरकार (Punjab Government) के वन्यजीव संरक्षण मंत्री लाल चंद कटारूचक (Minister Lal Chand Kataruchak) के मुताबिक, एग्रोफॉरेस्ट्री (Agroforestry) के जरिए वन क्षेत्र बढ़ाना चुनौतीपूर्ण हो सकता है, लेकिन सरकार इन चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार है। यह प्रोजेक्ट राज्य के पर्यावरण संरक्षण के लिए अहम साबित होगा।
ये भी पढ़ेः Punjab: मंत्री डॉ. बलबीर सिंह कपूरथला पहुंचे, बोले- अस्पतालों में पेशेंट फैसिलिटी सेंटर होंगे स्थापित
2025-26 तक शुरू होगी परियोजना
इसके साथ ही, इस प्रोजेक्ट के माध्यम से राज्य में कृषि और पशुपालन को बढ़ावा देने के साथ-साथ ईकोटूरिज्म (Ecotourism) को भी प्रोत्साहन मिलेगा। जैव विविधता (Biodiversity) के संरक्षण और वेटलैंड की स्थिति में सुधार पर भी ध्यान दिया जाएगा। पंजाब सरकार की योजना इस प्रोजेक्ट को 2025-26 तक लागू करने की है। राज्य सरकार ने इसे 5 वर्षों में पूरा करने का लक्ष्य रखा है, और इसके बाद इसे राज्यभर में लागू किया जाएगा।