Bihar News: अंतर्राष्ट्रीय पटल पर एक बार फिर बिहार का नाम रोशन हुआ है। चर्चा में इंजीनियरिंग के छात्र रितिक रोशन जिनका शोध चर्चा का विषय बना हुआ है। DSTTE पटना के अंतर्गत आने वाले इंजीनियरिंग संस्थान GEC जमुई ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग के बी.टेक छात्र, रितिक रोशन को उनकी शोध पत्रिका “डिटेक्शन ऑफ क्रैक इन अ कंपोजिट बीम बाय यूज़िंग कंटीन्यूअस वेवलेट ट्रांसफॉर्म” के प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय जर्नल जर्नल ऑफ मैकेनिकल इंजीनियरिंग एडवांसमेंट्स में प्रकाशन पर बधाई दी है।
ये भी पढ़ेः Women ASIAN Championship: CM नीतीश ने टीम इंडिया को दी बधाई, इनाम का भी ऐलान
शोध के मुख्य बिंदु:
• कंपोजिट बीम में दरार का पता लगाने के लिए कंटीन्यूअस वेवलेट ट्रांसफॉर्म के नवीनतम अनुप्रयोग।
• संरचनात्मक स्वास्थ्य निगरानी में सटीकता और दक्षता के लिए अभिनव दृष्टिकोण।
• सामग्री विज्ञान और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान।
संस्थान को रितिक रोशन की इस उपलब्धि पर गर्व है, जो शोध में उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करने की उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। यह प्रकाशन छात्रों की क्षमता को उनके संबंधित क्षेत्रों में सार्थक प्रभाव डालने का प्रमाण है।
ये भी पढ़ेः Bihar: CM नीतीश ने 1 लाख 14 हजार 138 विशिष्ट शिक्षकों को सौंपे नियुक्ति पत्र
रितिक की इस उपबल्धि पर उनके माता-पिता गर्व महसूस कर रहे हैं साथ ही संस्थान, उनके दोस्त, परिजन और टीचर्स के लिए भी ये खुशी का पल है।