Haryana: जानिए सैनी सरकार कब से देगी महिलाओं को 2100-2100 रुपये? सामने आया बड़ा अपडेट
Haryana News: हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी यानी BJP ने प्रदेश की सभी महिलाओं को 2100 (Haryana 2100 Rupees Scheme) रुपये देने का वादा किया था। इसी स्कीम को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। आपको बता दें प्रदेश के में नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) की सरकार बन गई है। सरकार के गठन के एक महीने का वक्त हो गया है। अब तक इस बारे में कोई आधिकारिक तौर पर प्रक्रिया शुरू नहीं हुई, जिसको लेकर तरह तरह की बाते होनी शुरू हो गई थी। विधानसभा सत्र के दौरान भी राज्यपाल और सीएम सहित अन्य मंत्रियों के भाषणों ने भी योजना का जिक्र नहीं किया गया था। लेकिन हरियाणा बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष (Haryana BJP President) मोहन लाल बड़ोली ने इस स्कीम को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।
ये भी पढ़ेंः Haryana: गुरु नानक जयंती पर CM सैनी ने किसानों और आढ़तियों को दिया बड़ा तोहफा, किया ये ऐलान
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
हरियाणा बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ोली (Mohan Lal Baroli) ने जानकारी दी कि बहुत ही जल्द महिलाओं के खाते में 2100 रुपये डाले जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से इस योजना का शुभारंभ करवाया जाएगा और उनसे समय मांग लिया गया है। अभी तक पीएम ऑफिस (PM Office) से समय नहीं मिल पाया है। बड़ोली ने बताया कि अगले महीने तक समय मिल जाएगा। हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में अध्यक्ष मोहनलाल बुडोली ने शुक्रवार देर शाम को नारनौल में मीडिया से बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने आगे कहा कि उनका बीजेपी के प्राथमिक सदस्य बनाने का काम चल रहा है। बीजेपी ने हरियाणा में 20629 बूथों पर 50 हजार प्राथमिक सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है। सभी बूथ पर 250 प्राथमिक सदस्य बनाए जाने है। प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि आने वाले दिनों में यह लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा। अब तक 9 जिलों का दौरा कर चुके हैं।
ये भी पढ़ेंः Haryana: मंत्री अनिल विज ने कहा- कांग्रेस पार्टी में गांधी परिवार की राजशाही, लोकतंत्र नहीं
आपको बता दें कि हरियाणा में मौजूद समय में विधानसभा सत्र चल रहा है। सत्र के दौरान अब तक लाडो लक्ष्मी योजना के बारे में सरकार की ओर से भी कोई बयान नहीं आया है। राज्यपाल के अभिभाषण में भी योजना का जिक्र नहीं हुआ। लेकिन अब हरियाणा बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ोली ने इस स्कीम को लेकर बड़ी जानकारी दी है। उनके अनुसार पीएम ऑफिस से समय मिलते ही योजना का शुभारंभ हो जाएगा और महिलाओं के खाते में 2100-2100 रुपये आने लगेंगे।