Ghaziabad की इस सोसाइटी में मासूम पर पिटबुल ने किया अटैक
Ghaziabad News: गाजियाबाद से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि गाजियाबाद (Ghaziabad) के टीला मोड की भारत सिटी सोसायटी फेज- दो (Bharat City Society Phase- II) में ढाई वर्ष की बच्ची को पिटबुल कुत्ते ने काट लिया। मासूम के चेहरे को प्रतिबंधित पिटबुल (Pitt Bull) नस्ल के कुत्ते ने पांच सेकेंड तक जकड़े रखा। इस दौरान बच्ची को बुरी तरह काट लिया। बच्ची का चेहरा बुरी तरह जख्मी हो गया है। बच्ची के गाल और आंख के नीचे पुटबुल कुत्ते (Putbull dog) ने काटा है। बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया। बच्ची काफी डरी हुई है। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़ेंः Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो की ग्रे लाइन में 3 नए स्टेशंस..इन इलाकों की चांदी
सोसायटी निवासी शिव कुमार मिश्रा ने थाने में दी शिकायत में कहा है कि वह जी-6 टावर के फ्लैट नंबर 1104 में अपने परिवार के साथ रहते हैं। गुरुवार की रात लगभग 8.45 बजे अपनी पत्नी और दो बच्चियों के साथ मित्र के यहां गृह प्रवेश कार्यक्रम में फ्लैट नंबर जी-वन टावर के फ्लैट 1408 पर जा रहे थे। जी-वन टावर में जाकर लिफ्ट का वेट कर रहे थे। उसी दौरान बेटी शताक्षी और श्रीजा वहीं खेलने लगीं। वहीं एक युक्क कुत्ते को बिना पट्टे में बांधे टहला रहा था। युवक का नाम उदय बताया जा रहा है, जो जी वन टावर के प्लैट नंबर 1203 में किरायेदार है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
कुत्ते के मुंह पर मजल भी नहीं लगाया गया था। इस दौरान कुत्ते ने बेटी श्रीजा पर हमला कर कुत्ते ने चेहरे को जकड़ लिया। इससे बच्ची बुरी तरह लहूलुहान हो गई। बच्ची को तुरंत पास के एक प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया। वहां इलाज करने को मना कर दिया। इसके बाद दिल्ली के जीटीबी अस्पताल लेकर घरवाले पहुंचे। वहां पुलिस रिपोर्ट कराने से मना कर दिया। इसके बाद लोनी के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां बच्ची की मेडिकल रिपोर्ट बनी। जब भी रात में बेटी की आंखें खुलती हैं हर बार बोलती है पापा मुझे कुत्ते ने काट लिया। बच्ची के पिता शिव कुमार मिश्रा के मुताबिक बेटी रातभर से नहीं पाई। जब भी आंख लगती तो वह उठ जाती। आंखें खुलती तो बेटी हर बार यही बोलती कि पापा मुझे कुत्ते ने काट लिया है। मुझे इससे बचा लो।
पिता का कहना है कि बेटी बुरी तरह से डरी हुई है। एंटी रैबीज इंजेक्शन (Anti Rabies Injection) और दूसरी दवाइयों के बाद बेटी को घर ले आए हैं।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida से दिल्ली..गलती से भी ये गाड़ियां ना ले जाएं!
2 दिन पहले भी हुआ था विरोध
आपको बता दें कि 2 दिन पहले भी कुत्ते ने एक बच्चे को काटने का मामला सामने आया था। इस दौरान लोगों ने कुत्ते को कामन एरिया में घुमाने का विरोध किया था। इसके बाद भी वह नहीं माना। कुत्ते को हरदिन कामन एरिया (Common Area) में घुमा रहा था। लोगों का कहना है इससे पहले भी कई लोगों को काटने की कोशिश की है।
डा. आशीष त्रिपाठी, पशुचिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी ने कहा कि कुत्ता पिटबुल है या नहीं इसकी जांच कराई जाएगी। कुत्ते का लाइसेंस नहीं होगा, तो जुर्माना की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही कुत्ता जब्त किया जाएगा।