Bihar News

Bihar News: लखीसराय में बाल फ़िल्म महोत्सव का भव्य समापन

बिहार
Spread the love

Bihar News: लखीसराय बाल फिल्म महोत्सव का समापन समारोह आज आयुक्त, मुंगेर प्रमंडल संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस दौरान जिले के विभिन्न विशिष्ट अतिथियों ने कार्यक्रम में शिरकत की।
ये भी पढ़ेः Bihar: Nitish सरकार की पहल.. जमीन खरीदने के लिए मिलेगा 1 लाख रुपए

समारोह में लखीसराय बाल फिल्म महोत्सव के निदेशक एवं जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने सभी आगंतुकों का स्वागत अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर किया।

यह फिल्म महोत्सव 14 नवंबर 2024, बाल दिवस के दिन शुरू हुआ था और 16 नवंबर 2024, राष्ट्रीय प्रेस दिवस के दिन इसका समापन हुआ। तीसरे दिन भी फिल्म महोत्सव का माहौल बच्चों के बीच खासा आकर्षण का केंद्र रहा, जहां विभिन्न फिल्मों का प्रदर्शन हुआ।

इस महोत्सव का मुख्य विषय निपुण भारत (संख्यात्मक ज्ञान और पठान में निपुणता के लिए राष्ट्रीय पहल) और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ था। इन विषयों के माध्यम से बच्चों में रचनात्मकता, पढ़ाई के प्रति रुचि और क्रिएटिविटी को बढ़ावा देने का प्रयास किया गया। यह लखीसराय जिला प्रशासन की एक अनोखी पहल है।

महोत्सव के अंतिम दिन लखीसराय संग्रहालय, महादेव टॉकीज और राज सिनेमा में ‘गांधी’, ‘चिड़ियाखाना’, ‘चक दे इंडिया’, ‘कस्तूरी’ और ‘रंग’ जैसी बेहतरीन फिल्मों का प्रदर्शन किया गया।

ये भी पढ़ेः Bihar: ‘जनजातीय गौरव दिवस’ पर PM मोदी के साथ जमुई पहुंचे राज्यपाल और CM नीतीश

समापन समारोह में स्थानीय नागरिकों के अलावा शांतिनिकेतन के प्रोफेसर डॉ. अनिल समेत कई विशिष्ट अतिथियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

जिला प्रशासन की तरफ से सुधांशु शेखर अपर समाहर्ता लखीसराय, कुंदन कुमार, उप विकास आयुक्त, चंदन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, विनोद प्रसाद, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, मृणाल रंजन, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी, नैंसी मुर्मू, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, निर्देशक डीआरडीए इत्यादि ने अपनी उपस्थिति से समापन समारोह में चार चांद लगा दिए।